Top News
Next Story
NewsPoint

राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर झारखंड के गोड्डा में रोका गया, नहीं मिला क्लीयरेंस

Send Push

गोड्डा, 15 नवम्बर . कांग्रेस सांसद एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर झारखंड के गोड्डा में रोका गया. शुक्रवार को एटीसी से क्लीयरेंस न मिलने के कारण राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर काफी देर तक गोड्डा में ही खड़ा रहा. इस कारण कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया.

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा के कारण राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को क्लीयरेंस नहीं दिया गया. राहुल गांधी शुक्रवार को महागामा से कांग्रेस उम्मीदवार दीपिका पांडेय सिंह के लिए वोट मांगने आये थे.

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बिहार के जमुई में कार्यक्रम था और उसके बाद देवघर होते हुए उनका विमान उड़ान भरने वाला था. इस कारण से राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को क्लीयरेंस में देरी हुई. राहुल गांधी का बोकारो के बेरमो में भी एक कार्यक्रम निर्धारित था, लेकिन क्लीयरेंस न मिलने के कारण उन्हें कुछ समय तक महागामा में रुकना पड़ा. इस दौरान स्थानीय लोग और उनके समर्थक राहुल गांधी के पास पहुंचे और उनके साथ तस्वीरें खींचवाने लगे.

कांग्रेस उम्मीदवार दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि सिर्फ इसलिए कि प्रधानमंत्री देवघर में हैं, राहुल गांधी को उस क्षेत्र से गुजरने की अनुमति नहीं दी गयी. प्रोटोकॉल है, जिसे हम समझते हैं लेकिन कांग्रेस ने 70 वर्षों तक देश पर शासन किया और ऐसी घटना कभी किसी विपक्षी नेता के साथ नहीं हुई. यह स्वीकार्य नहीं है.

—————

/ विकाश कुमार पांडे

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now