जम्मू, 13 नवंबर . बीएसएफ की पश्चिमी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) सतीश एस खंडारे ने जम्मू में पाकिस्तान के साथ लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की. यह जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दी है.
बीएसएफ जम्मू ने साेशलमीडिया एक्स पर पाेस्ट कर बताय कि एडीजी बीएसएफ (पश्चिमी कमान) ने जम्मू में सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया और फील्ड कमांडरों ने उन्हें परिचालन पहलुओं की जानकारी दी गई. अधिकारियों ने कहा कि जम्मू सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ-साथ नियंत्रण रेखा के कुछ हिस्सों में तैनात सीमा सुरक्षा बल आतंकवादियों की शून्य घुसपैठ और सीमा पार से हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए के लिए हाई अलर्ट पर है. उन्होंने कहा कि सर्दियों के महीनों में कश्मीर में नियंत्रण रेखा और जम्मू क्षेत्र में पीर पंजाल के दक्षिण में भारी बर्फबारी के कारण घुसपैठ के अधिकांश मार्ग अवरुद्ध हो जाते हैं, ऐसे में आतंकवादी संचालक धुंध की स्थिति का फायदा उठाकर भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों को भेजने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा और जम्मू के अन्य मैदानी इलाकों पर अपना ध्यान केंद्रित करते हैं.
अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक डीके बूरा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने खंडारे की अगवानी की और जम्मू सेक्टर में सीमावर्ती इलाकों के दौरे के दौरान उनके साथ रहे. उन्होंने बताया कि पश्चिमी कमान के एडीजी ने बीएसएफ मुख्यालय में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की और फील्ड कमांडरों ने उन्हें परिचालन पहलुओं के बारे में जानकारी दी.
/ बलवान सिंह
You may also like
पीएम मोदी जनजातीय गौरव दिवस मनाने के लिए आएंगे बिहार, 6,640 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का देंगे तोहफा
Hanuman Beniwal ने अब भजनलाल सरकार को दे डाली ये ये चेतावनी, कहा- पुलिस यदि बलपूर्वक...
Vastu Tips- घर की इस दिशा में भूलकर भी ना लगाए मनी प्लांट, भरपूर होगी बरकत
आधी रात को बेड पर लेट कर पत्नी ने कह दी ऐसी बात, पति ने उठा लिया ये कदम – UP News
15 नवंबर Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से