जींद, 3 नवंबर . पटियाला चौक पर ई-रिक्शा की चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसकी रोहतक पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मृतका के बेटे की शिकायत पर अज्ञात ई-रिक्शा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पटियाला चौक स्थित श्याम नगर निवासी चिराग बजाज ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पुंडरी गांव में किराना की दुकान है. गत 28 अक्टूबर को सुबह लगभग साढ़े 11 बजे वह और उसकी मां बाला रानी को साथ लेकर बैंक में पैसे जमा करवाने के लिए जा रहे थे.
जब वे दोनों पटियाला चौक पर पहुंचे तो ई-रिक्शा चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाते हुए सीधी टक्कर उसकी मां बाला रानी को मारी. जिसमें उसकी मां टक्कर लगने के कारण सड़क पर गिर गई और घायल हो गई. ई रिक्शा चालक टक्कर मारकर मौके से भाग गया.
उसकी मां को इलाज के लिए पीजीआई रोहतक ले आया. दो नवंबर को इलाज के दौरान उसकी मां की मौत हो गई. जांच अधिकारी एसआई पवन कुमार ने कहा कि पुलिस ने अज्ञात ई रिक्शा चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
कार्यकर्ताओं के बदौलत उप्र की तीसरी पार्टी बनी अपना दल (एस): अनुप्रिया पटेल
दुकानदारों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन
स्मार्ट सिटी का ऑक्सीजोन बना कचरा डंपिंग यार्ड, हाई कोर्ट ने जताई नाराजगी, निगम कमिश्नर को नोटिस
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का भव्य शुभारंभ, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां
6 से 8 नवंबर तक हरिद्वार में होगा अंडर-16 राज्य बास्केट बॉल चैंपियनशिप, टीम का चयन