Top News
Next Story
NewsPoint

(राउंड-अप) झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 67.59 प्रतिशत मतदान, 528 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद, फैसला 23 को

Send Push

रांची, 20 नवंबर . झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान बुधवार की शाम पांच बजे शान्तिपूर्ण संपन्न हो गया. सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक करीब 67.59 प्रतिशत वोटिंग हुई है. इसके साथ 528 उम्मीदवारों की किस्मत भी इवीएम में बंद हो गई. अब किसके सिर जीत का सेहरा बंधेगा, इसका फैसला 23 नवंबर को होगा. सबसे ज्यादा वोटिंग जामताड़ा में 76.16 फीसदी जबकि बोकारो में सबसे कम 60.97 फीसदी मतदान हुआ है.

इससे पहले के चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर हुए चुनाव में कुल 683 उम्मीदवारों की किस्मत भी इवीएम में बंद हो चुकी है. दूसरे चरण में किस्मत आजमा रहे 528 उम्मीदवार में 472 पुरुष और 55 महिला उम्मीदवार हैं. एक जेंडर उम्मीदर भी चुनावी अखाड़े में है. राष्ट्रीय दल से 73 प्रत्याशी हैं, जिनमें 60 पुरुष और 13 महिलाएं हैं. मान्यता प्राप्त राज्यस्तरीय झारखंड की पार्टियों के 28 उम्मीदवार भी चुनावी रण में हैं. इसमें 23 पुरुष और पांच महिला उम्मीदवार शामिल हैं. निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 257 है.

इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

दूसरे चरण में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री सुदेश महतो, विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो सहित चार कैबिनेट मंत्रियों इरफान अंसारी, हफीजुल हसन, दीपिका पांडेय सिंह और बेबी देवी की किस्मत का फैसला होगा. इनके अलावा कल्पना सोरेन, सीता सोरेन, लुईस मरांडी और लोबिन हेंब्रम पर भी सभी की नजरें टिकी होंगी. दूसरे चरण में 11 पूर्व मंत्री भी चुनावी अखाड़े में हैं. स्टीफन मरांडी, हेमलाल मुर्मू, बसंत सोरेन, लुईस मरांडी, बादल पत्रलेख, रंधीर सिंह, सुरेश पासवान, प्रदीप यादव, जेपी पटेल, मथुरा महतो और जलेश्वर महतो की भी किस्मत का फैसला होगा.

इन 38 विस सीटों पर हुआ चुनाव

राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर, पोड़ैयाहाट, गोड्डा, महागामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली व खिजरी में चुनाव संपन्न हुआ.

दूसरे चरण की 38 सीटों पर मतदान प्रतिशत

महेशपुर-79.4, नाला-78.75, सारठ-77.94, सिल्ली-76.7, मधुपुर-75.72, पाकुड़-75.05 शिकारीपाड़ा-74.31, जामताड़ा-74.21, लिट्टीपाड़ा-73.05, गांडेय-72.83, चंदनक्यारी-72.13, रामगढ़-71.98, जामा-71.27, जरमुंडी-71.22, टुंडी-71.12, सिंदरी-70.87, डुमरी-70.7, दुमका-70.39, निरसा-70.25, खिजरी-69.2, गोड्डा-68.39, पोड़ैयाहाट-68.35,गोमिया-67.68, गिरिडीह-67.12, बरहेट-66.13, देवघर-65.76, बोरियो-65.72, राजमहल-65.25, महगामा-65.11, बगोदर-64.99, मांडू-64.41, बाघमारा-64.01, बेरमो-63.58, धनवार-60.87, जमुआ-60.06, झरिया-55.23, धनबाद-52.31 तथा बोकारो में 50.52 प्रतिशत मतदान हुआ है.

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा ने बताया कि झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को शाम पांच बजे तक 12 जिलों की 38 सीटों पर 67.59 प्रतिशत मतदान हुआ है.

/ राजेश

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now