हरिद्वार, 17 नवंबर . देव भूमि हरिद्वार में निवास करने वाले गुजराती समाज की संस्था हरिद्वार गुज्जु परिवार ने भूपतवाला के वीर धाम में देव दीपावली का आयोजन किया. शनिवार देर रात्रि तक चले दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम का शुभारंभ कच्छी समाज के भावेश भाई, उमिया धाम के मैनेजर जीतूभाई पटेल, विरधाम के कनु भाई पटेल, शांतिकुंज के शांतिभाई पटेल, हरिद्वार गुज्जु परिवार के राजेश पाठक ने दीप जलाकर किया.
इस अवसर पर भावेश भाई ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन देवतागण दिवाली मनाते हैं व इसी दिन देवताओं का काशी में प्रवेश हुआ था. मान्यता है कि तीनों लोकों मे त्रिपुरासुर राक्षस का राज चलता था. देवता गणों ने भगवान शिव के समक्ष त्रिपुरासुर राक्षस से उद्धार के लिए विनती की. भगवान शिव ने कार्तिक पूर्णिमा के दिन राक्षस का वध कर उसके अत्याचारों से सभी को मुक्त कराया और त्रिपुरारी कहलाये.
दीपावली स्नेह मिलन पर हुए सांस्कृतिक कार्यकम की शुरुआत गृशा और नव्या ने गणेश वंदना से की. तीन वर्षीय माही पाठक ने गणेश स्तुति से सभी का मन मोह लिया. वैदिका, नंदिनी , महेर ,दिव्याका, शिवांश दवे, हार्दिक दवे व यश पटेल ने विभिन्न धार्मिक व गुजराती संस्कृति से जुड़ी प्रस्तुतियां दी.
देवों की दीपावली के अवसर पर विरधाम में सैकड़ों दिप प्रज्वलन कर महा मृत्यंजय मन्त्र द्वारा राष्ट्र की सुख शांति हेतु कामना की गई. इस अवसर पर जगजीतपुर, हरिपुर, श्यामपुर, ऋषिकेश, सहित उत्तराखण्ड के विभिन्न स्थांनो से गुजरती समाज से जुड़े सैकड़ों नागरिको ने सहभागिता की. मंच संचालन कीर्तन देसाई ने किया. हरिद्वार में गुज्जू परिवार द्वारा आयोजित दूसरे दीपावली मिलन समारोह हेतु गुजरात के मुख्य मंत्री भूपेंद्र भाई पटेल ने विशेष सन्देश देकर गुजरातियाें का उत्साह बढ़ाया.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
नशा मुक्ति और खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए खेल प्रतियोगिता का आयाेजन
इतिहास के पन्नों में 18 नवंबरः शेर की जगह राष्ट्रीय पशु बना बाघ
जय भीम बोलने की वजह से मेरा मंत्री पद गया : नितिन राउत
भोपाल गैस त्रासदी की 40वीं बरसी पर कलाकार दे रहे श्रद्धांजलि
दिल्ली की जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 150 फायर कर्मियों ने मिलकर पाया काबू