मुंबई, 09 नवंबर . रायगढ़ जिले में स्थित खोपोली में मुंबई-पुणे हाइवे पर शनिवार को एक निजी बस और ट्रक की टक्कर में 18 यात्री घायल हो गए. इनमें से 8 यात्रियों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. सभी घायलों का कामोठे के एमजीएम अस्पताल में इलाज जारी है. मामले की गहन छानबीन खोपोली पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है.
पुलिस के अनुसार मुंबई-पुणे हाइवे पर खोपोली में बोरघाट के पास एक ट्रक खड़ा था. इसी दौरान बालूमामा कंपनी की निजी बस के चालक का अचानक नियंत्रण बिगड़ गया और चालक ने पहले से खड़े ट्रक को टक्कर मार दी. निजी बस में कुल 38 यात्री सवार थे. इनमें से 18 यात्री मामूली रूप से घायल हो गए. इनमें से 8 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल यात्रियों में मनीषा भोसले, सुनीता तराल, बालाजी सूर्यवंशी, संकेत घरे, अभिजीत डिंडे, सरिता शिंदे, संदीप मोगे और सोनाक्षी कांबले शामिल हैं. इन सभी का इलाज जारी है.
यादव
You may also like
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
हम निरंतर प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ रहे हैं: मदन कौशिक
नाना पटोले की चिट्ठी पर भाजपा ने कांग्रेस को घेरा, कहा-वोट बैंक के लिए देश को बांटने में जुटा इंडी गठबंधन
उज्जैन पहुंचे अभिनेता अर्पित रांका, बाबा महाकाल के दर्शन कर लिया आशीर्वाद
मालदा में तेज रफ्तार पिकअप वैन ने तीन राहगीरों को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत