रायपुर, 7 नवंबर .भारतीय जनता पार्टी के विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने कांग्रेस को अपराधियों की पार्टी बताते हुए कहा है कि कांग्रेस आज राजनीतिक दल कम, अपराधियों के संगठित गिरोह की शक्ल ज्यादा अख्तियार कर चुकी है. अमूमन हर बड़े अपराधों या आपराधिक षड्यंत्रों में कांग्रेस नेताओं या फिर उनके बेहद करीबियों की संलिप्तता लगातार सामने आ रही है. श्री खुशवंत साहेब ने कहा कि कांग्रेस का यह राजनीतिक चरित्र हो चला है और उसने राजनीति का अपराधीकरण और अपराधियों का कांग्रेसीकरण करने में कोई कसर बाकी नहीं रखी है.
भाजपा विधायक खुशवंत साहेब ने आज जारी अपने बयान में कहा कि कांग्रेस को अब अपराधियों की पार्टी कहना कतई अतिशयोक्ति नहीं होगा क्योंकि कांग्रेस केवल अपराधियों को संरक्षण देने का काम करती रही है. कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बड़े-बड़े अपराधों में संलिप्त पाए जा रहे हैं. बलौदाबाजार की हिंसा और आगजनी की घटना में कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव अभी तक जेल में हैं और उन्हें जमानत भी नहीं मिल पा रही है. सूरजपुर की घटना में एक पुलिसकर्मी की पत्नी एवं बेटी की निर्मम हत्या कांग्रेस के कार्यकर्ता ने ही की है .
श्री खुशवंत साहेब ने कहा कि एनएसयूआई के कार्यकर्ता किसानों को धमकी देते हैं और उनकी जमीन छीनने की कोशिश करते हैं. बलौदाबाजार के मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर 40 लाख रुपये की ठगी कांग्रेस के नेता एवं उनके भाई द्वारा की जाती है. इससे साबित होता है कि कांग्रेस अपराध और अपराधियों को संरक्षण देने वाली पार्टी है और उन अपराधियों के संरक्षक और सबसे बड़े पैरोकार स्वयं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. श्री खुशवंत साहेब ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए मोहन मरकाम ने विधानसभा में डीएमएफ घोटाले में जिस अधिकारी की संलिप्तता बताई थी, उसी अधिकारी के बेटे को आज विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है. इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस का हाथ सदैव अपराधियों के साथ ही रहता है.
/ केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like
OnePlus Rolls Out OxygenOS 15 for OnePlus 12 Globally: A Bold New UI and Feature Set Redefine the User Experience
गौतम गंभीर की होगी टेस्ट टीम से छूट्टी! न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद बीसीसीआई ने ढूंढा उत्तराधिकारी
देवर से मजाक करना भाभी को पड़ा महंगा, देवर ने की थी हत्या
चुनाव प्रबंधन समिति के कंधों पर बड़ी और अहम जिम्मेदारी : हरीश ठाकुर
छठ पूजा : कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाए…