देवास, 6 नवंबर . जिला प्रशासन की टीम न बुधवार को पुनर्वास बड़ौदा स्थल पर सीएम राइज स्कूल के लिए चिह्नांकित भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. यह भूमि राजस्व विभाग में चरनोई भूमि के नाम से आवंटित थी, जिस पर दिन व प्रतिदिन छोटे-छोटे मकान बनाकर फिर बड़े आकार में रूप दे दिया जाता था.
सतवास तहसीलदार हरिओम ठाकुर ने बताया कि कई बार अतिक्रमण करने वाले लोगों को नोटिस थमाया गया. इसके बावजूद अतिक्रमण को नहीं हटाया गया था. बुधवार को नोटिस अवधि पूर्ण होने के बाद प्रशासन ने सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक कार्रवाई की. पुलिस-प्रशासन, नगर परिषद, फायर ब्रिगेड का सहयोग लिया गया था.
उन्होंने बताया कि यह भूमि सीएम राइज स्कूल के निर्माण के लिए आवंटित की गई थी, लेकिन इस पर करीब 45 परिवारों ने लंबे समय से कच्चे-पक्के मकान बना लिए थे. साथ ही सरकारी यात्री प्रतीक्षालय में भी दुकानों का संचालन हो रहा था. इस अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाते 7-8 जेसीबी मशीनो के माध्यम से कार्रवाई की है.
कन्नौद एसडीओपी केतन अडलक के अनुसार कार्रवाई में जिले के 12 थाने का भारी पुलिस बल लगाया गया था और मौके पर बागली, कन्नौद और खातेगांव के एसडीएम भी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे. साथ ही सतवास नगर परिषद की फायर ब्रिगेड और वज्र वाहन को भी इस कार्य में लगाया गया थाl
इस जगह उन लोगों ने भी अतिक्रमण कर रखा था जो डूब प्रभावित क्षेत्र से आते हैं. इन लोगों को एनएचडीसी ने भूमि भी आवंटित की थी, जहां इन लोगों का पहले से मकान है, इसके बावजूद लोगों ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर रखा था.
कन्नौद एसडीएम प्रवीण प्रजापति के अनुसार यह अतिक्रमण कई वर्षों से था, जिससे सरकारी भूमि का उपयोग अवरुद्ध हो रहा था. सीएम राइज स्कूल के लिए प्रस्तावित इस स्थान को अतिक्रमण मुक्त कराकर जल्द ही स्कूल का निर्माण कार्य प्रारंभ करने की योजना बनाई गई है. क्षेत्र में करीब 15 हेक्टेयर जमीन का अतिक्रमण हटाया गया है.
तोमर
You may also like
मप्रः जम्मू-कश्मीर में बलिदान हुए जवान का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
पीएम मोदी ने की ट्रंप से बात, कहा – 'फिर मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं'
Sriganganagar मूंग खरीद को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन
Sriganganagar शहर में 3051 करोड़ रुपए का निवेश होगा
कभी था राजमहल और आज भूतिया किला, वीडियो में जानें भानगढ़ की डरावनी सच्चाई