एक दर्जन चबूतरों को किया ध्वस्त
हिसार, 6 नवंबर . हांसी में नगर परिषद की टीम ने सीएम विंडो पर रुप नगर कालोनी की एक गली में किए अवैध निर्माण बारे की गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए घरों के बाहर अवैध रूप से बनाए गए चबूतरों को जेसीबी की मदद से हटा दिया. अवैध निर्माण हटाने को लेकर प्रशासन द्वारा सिंचाई विभाग के एसडीओ विकास कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किया गया था. इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा भारी संख्या पुलिस बल तैनात किया गया था.
नगर परिषद मई जयबीर सिंह ने बुधवार को बताया कि परिषद कार्यालय को सीएम विंडो के जरिए शिकायत मिली थी कि रुपनगर कालोनी में जितेंद्र सिहाग वाली गली में लोगों ने अपने घरों के आगे अवैध रूप से चबूतरों का निर्माण कर गली पर कब्जा किया हुआ है. सीएम विंडो में दी गई शिकायत में एडवोकेट जितेन्द्र सिहाग ने कहा था कि उनकी 16 फुट चौड़ी गली में लोगों ने अपने घरों के बाहर दोनों तरफ से पांच-पांच फुट तक चबूतरे बना कर अतिक्रमण किया हुआ है जिसके चलते गली में ना तो व्हीकल खड़ा करने की जगह रहती है और ना ही आने-जाने की बचती है. उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर नगर परिषद ने एक टीम गठित कर घरों के बाहर अवैध रूप बनाए गए चबूतरों को तोड़ दिया. इस अवसर पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट एसडीओ विकास, सीडीओ जयवीर सिंह, आदर्श जेई व नगर परिषद के अन्य अधिकारियों सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद था. साथ ही पुलिस भी भारी संख्या में मौजूद थी.
/ राजेश्वर
You may also like
मीडिया से लेकर उद्योगपति, खिलाड़ी और फिल्मी कलाकार जिस तरह कर रहे थे ट्रंप का समर्थन, भारत में इतना होने पर 'गोदी मीडिया' और 'भक्त' का मिल जाता तमगा
अमेरिकी चुनाव: ट्रंप की ऐतिहासिक वापसी, हारने के बाद फिर व्हाइट हाउस पहुंचने वाले दूसरे राष्ट्रपति
निखत ज़रीन ने 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए भारत की बोली की सराहना की
भारतीय उद्योग जगत को ऊर्जा और आईटी सेक्टर में ट्रंप की नीतियों के सफल होने की उम्मीद
डरबन का मैदान देख Abhishek Sharma को अपने खास युवराज सिंह की आई याद, 6 छक्कों को लेकर की बात