कोलकाता, 14 नवंबर . महानगर कोलकाता समेत अन्य जिलों में आगामी 24 घंटों में मौसम मुख्य रूप से साफ रहने का अनुमान है. सुबह से जारी इस पूर्वानुमान के अनुसार तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव की संभावना है. कोलकाता में अधिकतम तापमान लगभग 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
कोलकाता में पिछले 24 घंटों में भी कोई वर्षा दर्ज नहीं की गई है, जिससे मौसम साफ बना हुआ है. आद्रता का स्तर भी सामान्य स्थिति में है, जिसमें अधिकतम 95 प्रतिशत और न्यूनतम 48 प्रतिशत आद्रता पाई गई है.
पश्चिम बंगाल के अन्य जिलों में भी मौसम इसी तरह शुष्क और साफ रहने की संभावना है. उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, हुगली, हावड़ा और नदिया जिलों में भी सुबह और रात के समय हल्की ठंड का अनुभव होगा, जबकि दिन में तापमान हल्का गर्म रहेगा. पर्वतीय जिलों जैसे दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी में मौसम में ठंड का असर बढ़ रहा है और यहां तापमान सामान्य से कम दर्ज हो रहा है.
विशेषज्ञों के अनुसार, पश्चिम बंगाल में आने वाले दिनों में भी शुष्क मौसम जारी रहेगा और ठंड धीरे-धीरे बढ़ने की संभावना है.
/ ओम पराशर
You may also like
5 छक्के,4 चौके: 7वें नंबर के बल्लेबाज मार्को यान्सेन ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ जड़ा सबसे तेज T20I अर्धशतक
कब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम? जानिए आईएमडी का ताजा पूर्वानुमान
जलगांव: गर्भवती महिला को ले जा रही एम्बुलेंस में लगी आग, सिलेंडर धमाके ने उड़ाए परखच्चे
'घर में घुसकर अपराध की सज़ा' बिना कानून के नियम के बराबर
सर्राफा बाजार में लगातार छठे दिन सोना सस्ता, चांदी के भाव में बदलाव नहीं