Top News
Next Story
NewsPoint

मतदान केंद्रों पर आवश्यक सूचनाओं की होगी वाल राइटिंग

Send Push

– आरओ ने जारी किए पत्र

मीरजापुर, 04 नवंबर . मझवां उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को होने वाले मतदान की तैयारियां शुरु हो गई हैं. मझवां विधानसभा चुनाव के आरओ व उपजिलाधिकारी सदर गुलाबचंद्र ने जिला विद्यालय निरीक्षक व अन्य को पत्र लिखकर बूथों पर सूचनाओं की वॉल राइटिंग कराने को कहा है.

उपजिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षाधिकारी व बाल विकास परियोजना अधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि वे संबंधित मतदान केंद्रों अथवा स्थलों पर वांछित सूचनाओं की वाल राइटिंग कराएं.

उन्होंने कहा कि अधिकांश प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय, जूनियर हाईस्कूल, कंपोजिट विद्यालय उप स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत भवन व आंगनबाड़ी केंद्रों को मतदान केंद्र बनाया गया है. इन स्थानों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्र का नाम, मतदेय स्थलों की संख्या व नाम, बीएलओ, सुपरवाइजर, सदर तहसीलदार तथा निर्वाचन अधिकारी व उप जिलाधिकारी सदर के नाम व मोबाइल नंबर की वाल राइटिंग कराएं, जिससे मतदाताओं को जानकारी मिलने में सुविधा होगी. उन्होंने बताया कि सूचनाएं सबको प्राप्त हो सके, इसके लिए पत्र जारी किया गया है.

/ गिरजा शंकर मिश्रा

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now