पूर्वी सिंहभूम, 09 नवम्बर . कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में लड़ाई विचारधारा की है. एक तरफ कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन तो दूसरी तरफ भाजपा और आरएसएस. एक तरफ मोहब्बत, एकता, भाईचारा, इज्जत दूसरी तरफ नफरत, हिंसा और अहंकार. हम कहते हैं कि संविधान को बचाना है. संविधान हिंदुस्तान का है और संविधान जनता की रक्षा करता है जबकि भाजपा चाहती है कि संविधान को खत्म किया जाए और जैसे पहले हुआ करता था वैसे एक बार फिर हिंदुस्तान को चलाया जाए.
राहुल शनिवार को पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के गांधी मैदान में सभा को संबोधित कर रह थे. उन्होंने कहा कि हमने कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक यात्रा निकाली थी. एक ही मैसेज था कि हिंदुस्तान को जोड़ना है और सबको एक साथ आगे लेकर चलना है. हमने नारा दिया था, नफरत के बाजार में हम मोहब्बत की दुकान खोलेंगे जबकि नरेन्द्र मोदी हिंदुस्तान को बांटते हैं. एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाते हैं. एक जात को दूसरे जात से लड़ाते हैं. एक भाषा को दूसरी भाषा से लड़ाते हैं.
राहुल ने कहा कि हिंदुस्तान में बेरोजगारी फैल गई है. नरेन्द्र मोदी की पॉलिसी ने हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा बेरोजगारी लाई है. नोटबंदी और जीएसटी पॉलिसी नहीं हैं. ये गरीबों को, किसानों को और मजदूरों को मारने के हथियार हैं. उन्होंने सवाल किया कि नरेन्द्र मोदी ने आपका कितना कर्जा माफ किया है. एक भी नहीं लेकिन अडाणी और अंबानी जैसे 25 लोगों का 16 लाख करोड़ माफ किया है. उनके लिए जो भी वो चाहते हैं पीएम करने को तैयार है लेकिन आप कर्जा माफी मांगो, रोजगार मांगो आपको मोदी जी कुछ नहीं देते हैं. इसलिए कांग्रेस पार्टी ने, इंडिया गठबंधन ने झारखंड में फैसला लिया है कि जितना पैसा ये लोग अरबपतियों को देते हैं उतना पैसा हम आपके बैंक आकउंट में डालेंगे.
राहुल ने कहा कि महिलाएं देश की रीढ़ हैं. इसलिए हमने सबसे बड़ी स्कीम महिलाओं के लिए बनाया है. झारखंड की महिलाओं को चुनाव जीतने के एकदम बाद 2500 रुपये बैंक अकाउंट में देंगे. पहली तारीख को आपके बैंक आकउंट में जाएगा. आपको राशन 7 किलो हर व्यक्ति को हर महीने मिलेगा और गैस सिलेंडर 450 रुपये का होगा. ये है हमारी महिलाओं के लिए पहली गारंटी.
राहुल ने कहा कि अब झारखंड में कोई बीमार होगा तो हम आपके लिए हेल्थ इंशोरेंस ला रहे हैं. जो भी महंगे ऑपरेशन होते हैं गरीब से गरीब व्यक्ति को 15 लाख का इलाज झारखंड की सरकार देगी. किसानों को धान के लिए 3200 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा. आपकी शिक्षा के लिए हर ब्लॉक में एक डिग्री कॉलेज खोलने जा रहे हैं. दस लाख युवाओं को हम झारखंड में प्राइवेट सेक्टर में और पब्लिक सेक्टर में सरकार में रोजगार देने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आपके सामने एक दीवार बनाई गई है. कहा गया है कि 50 प्रतिशत से ज्यादा रिजर्वेशन नहीं मिल सकता. मैंने संसद में साफ कह दिया कि कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन इस दीवार को तोड़ देगी. झारखंड में दलितों को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. आदिवासियों को 26 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत मिलेगा. पिछड़े वर्ग को 24 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. हम जाति जनगणना कराना चाहते हैं. हम पता लगाना चाहते हैं कि इस देश में अल्पसंख्यक कितने हैं, दलित कितने हैं और आदिवासी कितने हैं.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
Baba Venga ने साल 2025 के लिए की थी ये भविष्यवाणी, जानकर उड़ जाएगी नींद, जानें, कौन है ये भविष्यवक्ता
झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रचंड बहुमत से बनेगी-केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू
गुरूनानक देव का 555वां प्रकाश पर्व : सजा दीवान, सत्संग और लंगर में उमड़े श्रद्धालु
मथुरादास माथुर अस्पताल लकवा पीडि़त महिला को पेटेंट फ़ोरामेन ओवेल को डिवाइस से बंद कर दी राहत
उपचुनाव के बीच सरकारी मशीनरी का भाजपा कर रही दुरुपयाेग: कांग्रेस