फरीदाबाद, 4 नवंबर . फरीदाबाद में लॉरेंस गैंग के नाम पर सेक्टर-8 स्थित निजी अस्पताल को उड़ाने की धमकी मिली है. अस्पताल प्रबंधन ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक, धमकी भरा फोन अस्पताल के कॉल सेंटर पर आया था.
फोन करने वाला व्यक्ति खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बता रहा था. उसने अस्पताल कर्मी से किडनी रोग विशेषज्ञ का मोबाइल नंबर मांगा.
जानकारी के अनुसार सेक्टर-8 स्थित सर्वोदय अस्पताल के कॉल सेंटर पर रविवार की रात करीब नौ बजे फोन आया. दस डिजिट वाले फोन नंबर से फोन करने वाले ने कहा कि उसे डॉ. संदीप सिंघल का नंबर चाहिए.
कॉल सेंटर के कर्मचारी ने कहा कि वह ऐसे किसी भी डॉक्टर का नंबर शेयर नहीं कर सकते. इसके लिए आपको अस्पताल में आना होगा. इस पर फोन करने वाले ने कहा कि वह नेपाल से लारेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बोल रहा है. नंबर नहीं दिया तो हाथ पैर तुड़वा दूंगा, तुम सबको उड़ा दूंगा. फोन कटने के बाद अस्पतालकर्मी ने इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन को दी.
अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी नवीन कुमार का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत सेक्टर-8 थाना पुलिस से की गई है. उधर, बल्लभगढ़ एसीपी महेश श्यौराण का कहना है कि अभी उनके पास लिखित शिकायत नहीं आयी है. शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
/ -मनोज तोमर
You may also like
शी चिनफिंग ने शहर प्रशासन में संयुक्त कोशिशों पर बल दिया
हम सभी नौ सीटों पर लहराएंगे जीत का परचम : ब्रजेश पाठक
तांत्रिक की मौत और राजकुमारी का अंत, वीडियो में देखें Bhangarh का रोचक इतिहास
Happy birthday Virat Kohli: वीडियो में जानें विराट कोहली ने कैसे खड़ा किया 1000 करोड़ का विराट साम्राज्य ?
कार्यकर्ताओं के बदौलत उप्र की तीसरी पार्टी बनी अपना दल (एस): अनुप्रिया पटेल