Top News
Next Story
NewsPoint

रंगदारी की मांग और फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले तीन गिरफ्तार

Send Push

पूर्वी चंपारण,01 नवंबर . जिले के चकिया थाना क्षेत्र में रंगदारी की मांग और फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में चकिया थाना क्षेत्र के बुलाचक गांव निवासी कुंदन कुमार ठाकुर, इसी थाना के बांसघाट गांव निवासी अनमोल कुमार व पीपरा थाना क्षेत्र के घनश्याम पकड़ी गांव निवासी निशांत मौर्या शामिल है.

चकिया एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीते दिनो पूरनछपरा बाजार पर राजन वस्त्रालय नामक साड़ी एवं रेडीमेड दुकान के मालिक राजन कुमार गंगा सिरसिया गांव निवासी से वाट्सएप कॉल के माध्यम से अपराधियों द्वारा पांच लाख की रंगदारी की मांग की गयी. साथ ही उक्त कपड़ा दुकान के सामने सड़क पर दहशत फैलाने की नियत से फायरिंग की गयी. एसपी के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर त्वरित तकनीकी अनुसन्धान कर घटना में शामिल तीनो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, छः जिन्दा कारतूस व एक मोबाईल फोन बरामद किया है.गिरफ्तार अपराधियो में कुंदन का अपराधिक इतिहास सामने आया है.इसके उपर चकिया व मोतिहारी नगर थाना में आर्म्स एक्ट व विस्फोटक अधिनियम का केस दर्ज है. जबकि निशांत मौर्या पर चकिया थाना में पोस्को एक्ट, एससी एसटी एक्ट सहित अन्य मामले दर्ज है.पुलिस तीसरे अपराधी अनमोल कुमार का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है.छापेमारी टीम में एसडीपीओ अलावे चकिया थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार, अपर थानाध्यक्ष सानू गौरव, एसआई अफजल रजा तकनिकी सेल के अधिकारी व सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.

/ आनंद कुमार

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now