गुवाहाटी, 13 नवंबर . मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने राज्य की पांच विधानसभा क्षेत्र की जनता से बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने की अपील की है. आज सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज असम के हमारे पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए लोकतंत्र के उत्सव का दिन है. इस विशेष दिन पर, हम बिहाली, सामगुड़ी, धोलाई, बंगाईगांव और सिडली के सभी नागरिकों से अनुरोध करते हैं कि वे असम विधानसभा उप चुनाव में सक्रिय रूप से भाग लें.
आपकी आवाज महत्वपूर्ण है और आपकी पसंद आने वाले दिनों में आपके अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास की दिशा निर्धारित करेगी. तो अपना वोट देकर लोकतंत्र के इस पर्व का हिस्सा बनें.
उन्होंने कहा कि वे बिहाली, सामागुरी, धोलाई, बंगाईगांव और सिडली के सभी लोगों को आज बाहर आकर मतदान में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान करते हैं.
उन्होंने कहा कि आपकी आवाज मायने रखती है और आपका चुनाव आने वाले दिनों में आपके निर्वाचन क्षेत्र के विकास का मार्ग तय करेगा.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
भारत-सऊदी साझेदारी प्रगति पर आधारित और भविष्य पर केंद्रित है: जयशंकर
झामुमो-कांग्रेस गठबंधन की बदौलत झारखंड में तेजी से बढ़ रही घुसपैठियों की आबादी : मोदी
कंतारा : चैप्टर 1 के लिए होम्बले फिल्म्स व ऋषभ शेट्टी ने किया ग्रैंड कदंब साम्राज्य का निर्माण
बयानबाजी से कुछ नहीं होने वाला, भाजपा ही जीतेगी केदारनाथ सीट: मनवीर सिंह
21 नवंबर तक हो जाएगा कांग्रेस की बूथ से लेकर महानगर की कमेटियों का गठन : प्रकाश जोशी