Top News
Next Story
NewsPoint

गांधी परिवार ने सत्ता में रहते हुए हमेशा सनातन के खिलाफ काम किया : अनुराग ठाकुर

Send Push

नई दिल्ली, 7 नवंबर . भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब-जब गांधी परिवार सत्ता में रहा है, उसने सनातन के खिलाफ काम किया है. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1966 में साधु संतों की गौरवशाली परंपरा को गोलियों से छलनी करवा दिया था.

पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 1966 में संसद के बाहर आज ही के दिन गौ रक्षा आंदोलन में शहीद हुई गौमाता, गौ भक्तों और पूज्य संतों की याद में कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रहे थे. अनुराग ठाकुर, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन और साधु संतों ने श्रद्धांजलि सभा में गौसेवा व सनातन सशक्तीकरण की दिशा में करपात्री महाराज के योगदान का स्मरण कर शहीद गौ भक्तों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि 1947 में कांग्रेस ने देश को जो जख्म दिये थे, वो आज तक भरे नहीं हैं. इतिहास और वर्तमान गवाह हैं, हिंदू जब भी जाति, क्षेत्र व भाषा के नाम पर बंटा है तो बड़ी ही निर्ममता से कटा है. हिंदू कटा है अपने व्यापार से, हिंदू कटा है अपने मकान से, हिंदू कटा है अपने आज से, हिंदू कटा है अपने समाज से, हिंदू कटा है अपने स्वाभिमान से, हिंदू कटा है अपने आस्था के अभिमान से, हिंदू कटा है अपनी बहन-बेटियों की आबरू से और हिंदू कटा है अपने धर्म के नाम से. इसलिए, अब बंटने- कटने से निपटने की ताक़त बनिये और जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि एक हैं तो, सेफ़ हैं इसका संदेश अत्यंत गहरा है, इसे आचरण में उतारिये.

उन्होंने कहा कि जब-जब गांधी परिवार सत्ता में रहा है, उसने सनातन के खिलाफ काम किया है. 1975 में इमरजेंसी लगाकर इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र को शर्मसार किया लेकिन उससे पहले 1966 में उन्होंने इंसानियत, हमारी हज़ारों साल पुरानी साधु संतों की गौरवशाली परंपरा को भी गोलियों से छलनी किया है.

ठाकुर ने कहा कि झारखंड में जहां कांग्रेस की झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ सरकार है, वहां जनसांख्यिकी में काफी तेजी से बदलाव आया है, जो अपने आप में एक बहुत बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा करती है. इस क्षेत्र में तेजी से हो रहा जनसांख्यिकी परिवर्तन अपने आप में सवाल खड़े करता है. प्रधानमंत्री ने कहा है ‘एक हैं तो सेफ हैं’. मैं आप सभी से कहना चाहता हूं कि जातियों के आधार पर मत बंटिए. बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे.

—————

/ सुशील कुमार

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now