रायबरेली, 05 नवंबर . लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में कई सड़क परियोजनाओं का शुभारंभ किया और एक महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लिया. उनके आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ रही लेकिन प्रशासन की रोक के कारण राहुल से मिलने की इजाजत किसी को नहीं मिली. इसकाे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया.
राहुल गांधी सुबह 10.45 बजे रायबरेली पहुंचे. जहां फिरोज गांधी डिग्री काॅलेज चौराहा पर बने शहीद चौक का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने 70.900 किमी की नाै सड़कों का लोकार्पण किया. ये सड़कें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनाई गई हैं. एफडीआर तकनीक का उपयोग सड़क निर्माण में हुआ है. 5367.88 लाख की लागत से सड़कों का निर्माण कराया गया है. राहुल गांधी सड़कों का लोकार्पण करने के बाद बचत भवन में आयोजित जिला अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक में पहुंचे. इस दौरान राहुल से मिलने से पुलिस द्वारा रोकने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फिरोज गांधी चौराहे पर हंगामा किया गया.
सांसद की सुरक्षा को देखते हुए कलेक्ट्रेट को छावनी में तब्दील कर दिया गया. किसी को भी कलेक्ट्रेट परिसर में घुसने की इजाजत नहीं दी गई. बैठक के दौरान राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह, सांसद किशोरी लाल शर्मा, विधायक मनोज पांडे, अदिति सिंह, अशोक कोरी सहित कई समिति के सदस्य और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. इसके बाद राहुल गांधी फुर्सत गंज हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
—————
/ रजनीश पांडे
You may also like
कार्तिक आर्यन ने की मिस्ट्री गर्ल के बारे में बात, लव लाइफ के बारे में किया खुलासा
हार्दिक से तलाक के बाद नताशा की जिंदगी में हुई मिस्ट्री मैन की एंट्री? इस पोस्ट से हड़कंप मच गया
7200 करोड़ नहीं चुकाए तो होगा ब्लैकआउट..! अडानी के हाथ में क्यों है बांग्लादेश की 'सत्ता'?
ईडी ने कॉरपोरेट पावर घोटाले में 500 करोड़ की संपत्ति कुर्क की
Jodhpur सौर ऊर्जा का उपयोग बढ़ने लगा, 7 हजार परिवार अभियान से जुड़े