हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
हिसार, 17 नवंबर . नारनौंद क्षेत्र के गांव बुडाना की एक 50 वर्षीय महिला कृष्णा का शव रविवार को गांव के स्टेडियम के खड्डों में मिला है. महिला का शव मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई. उक्त महिला शनिवार को अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई थी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी के सामान्य अस्पताल में भेज दिया है. परिजनों ने महिला की हत्या की आशंका जताई है. पुलिस अलग-अलग पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार गांव बुडाना निवासी 50 वर्षीय महिला कृष्णा पत्नी धर्मपाल शनिवार को सुबह घर का सामान लेने के लिए नारनौंद गई थी. देर शाम तक जब वह वापस घर नहीं लौटी तो परिजनों ने आसपास काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. इसकी शिकायत पुलिस को दी पुलिस ने महिला के बेटे सुशील के बयान पर गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी थी लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं लगा. रविवार को सुबह कुछ लोगों ने देखा कि गांव बुडाना के ही जलघर के पास सड़क पर एक महिला का हाथ पड़ा हुआ है.
इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों और पुलिस को दी. मौके पर सैंकड़ों ग्रामीण और थाना प्रभारी चंद्रभान भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. आसपास के क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया तो एक खड्डे में महिला का शव पड़ा हुआ दिखाई दिया जो कृष्णा का था. आवारा कुत्तों ने उसके शरीर को बुरी तरह से नोच रखा था. उसके हाथों में सोने के कड़े पहने हुए थे वह भी गायब थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी के सामान्य अस्पताल में भेज दिया है, जिसका सोमवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. मौके पर सीन ऑफ क्राइम की टीम को भी बुलाया गया जिसने घटना स्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए. पुलिस अलग-अलग पहलुओं से मामले की जांच कर रही है. गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है.
इस संबंध में डीएसपी राज सिंह लालका ने बताया कि सोमवार को डॉक्टर के बोर्ड से महिला का पोस्टमार्टम करवा जाएगा. उसके बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा. पुलिस की अलग-अलग टीमें मामले की गहनता से जांच कर रही है.
/ राजेश्वर
You may also like
इनकम टैक्स से बचने के लिए सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रखना चाहिए, जानिए कितना पैसा रखने के बाद पड़ता है छापा
चक्रधरनगर पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई जारी, 11 लीटर महुआ शराब जब्त
अभिनेता अल्लू अर्जुन-रश्मिका की झलक पाने के लिए भीड़ हुई बेकाबू, पुलिस ने भांजी लाठियां
एबीवीपी कश्मीर के कार्यकर्ताओं ने अपने 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन का आधिकारिक पोस्टर किया लॉन्च
किशोरी का फंदे से लटकता शव बरामद