Top News
Next Story
NewsPoint

हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन पर युवाओं की उमड़ी भीड़

Send Push

हल्द्वानी, 18 नवंबर . हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन पर आज अचानक युवाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. पड़ोसी राज्यों से आए सैकड़ों युवा पिथौरागढ़ में आयोजित आर्मी भर्ती के लिए बस पकड़ने पहुंचे. इस भीड़ को देख रोडवेज प्रशासन सकते में आ गया.

मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट और आरटीओ प्रवर्तन गुरदेव सिंह ने मोर्चा संभाला. दोपहर तक रोडवेज और केमू की 34 बसों से युवाओं को पिथौरागढ़ के लिए रवाना किया गया. उसके बावजूद भी सैकड़ो की संख्या में युवाओं का आने का सिलसिला जारी था.

सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया कि पिथौरागढ़ आर्मी की ट्यूटोरियल भर्ती में भाग लेने के लिए युवा आए हैं, जिनके लिए बस का इंतजाम किया जा रहा है.

वहीं आरटीओ गुरदेव सिंह ने बताया कि अब तक 34 बसों में युवाओं को भेजा जा चुका है और भी बसों का इंतजाम किया जा रहा है. छात्रों का हंगामा देखते हुए प्रशासन ने मौके पर फोर्स भी बुला दी.

वहीं भर्ती देने वाले युवाओं का कहना है कि परिवहन विभाग द्वारा रोडवेज बसों की अतिरिक्त कोई व्यवस्था नहीं की गई है, निजी टैक्सी वाले पिथौरागढ़ प्रति सवारी आठ हजार रुपये ले रहे हैं, जो पूरी तरह से गलत है. युवाओं ने राज्य सरकार से पिथौरागढ़ के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करने मांग की है.

—————

/ अनुपम गुप्ता

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now