सोनीपत, 3 नवंबर . जिले के फरमाणा गांव से चंडीगढ़ की ओर जा रही कार में कुरुक्षेत्र के पास अचानक आग लगने से पिता
पिता और उसकी दाे बेटियाें सहित तीन लोगाें की जिंदा जलने से मौत हो गई. इस हादसे में पांच अन्य गंभीर रूप से झुलस हो गए है. घायलों काे चंडीगढ़ के
पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार सोनीपत से दिवाली मना कर संदीप अपनी अर्टिगा कार में परिवार के
सात अन्य सदस्यों के साथ चंडीगढ़ जा रहे थे. जब वे कुरुक्षेत्र में नेशनल हाइवे के
पास गांव मोहड़ी पहुंचे, तभी उनकी कार अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि कार में
सवार सभी लोग अंदर ही फंस गए. इस दौरान कार में एक विस्फोट हाेने से आग और भड़क गई. राहगीरों
और अन्य ड्राइवरों की मदद से पांच लोगों को बाहर निकाला गया, लेकिन संदीप और उसकी दोनों
बेटियां (प्राची और अमानत) आग में जिंदा जलने से मौके पर ही माैत हाे गई.
बताया गया कि संदीप चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
में प्रोफेसर थे. कार में उनके भाई और भाभी भी मौजूद थे, जो गंभीर रूप से झुलस गए.
सभी घायलों को तुरंत चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर
बनी हुई है. इस दर्दनाक
हादसे के बाद गांव फरमाणा में शोक का माहौल बना हुआ है.
—————
परवाना