गुवाहाटी, 14 नवंबर . केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने तीन दिवसीय पूर्वोत्तर दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश तथा मिजोरम में मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने आपसी सहयोग पर बल दिया.
सोशल मीडिया एक्स पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बताया कि आज मुख्यमंत्री लालदुहोमा के साथ नगालैंड सरकार के अधिकारियों और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय के अधिकारियों के साथ एक सार्थक बैठक हुई. उन्होंने कहा कि अपनी प्राकृतिक सुंदरता, आदिवासी संस्कृति और हस्तशिल्प के लिए प्रसिद्ध इस राज्य में वाणिज्य और व्यापार के नए क्षेत्रों की खोज करने की अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि सार्थक सहयोग के माध्यम से हम मिलकर मिजोरम को सफलता और समृद्धि की नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं.
उन्होंने कहा कि आज आइजोल में मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा से मिलकर वे गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने मिजोरम के लिए समावेशी और सतत विकास सुनिश्चित करने के लिए आगे भी सहयोग करने की आशा व्यक्त की है.
एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में सिंधिया ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के साथ प्रदेश सरकार के अधिकारियों और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय के अपने दल के सदस्यों के साथ एक सार्थक बैठक हुई. उन्होंने कहा कि गहन विचार-विमर्श के माध्यम से, हमने विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की स्थिति पर चर्चा की. नए व्यवसाय और निवेश क्षेत्रों की खोज की और भविष्य के लिए विकास की रूपरेखा तैयार की.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में, जैसा कि हम 2047 तक विकसित भारत की कल्पना करते हैं, हम विकसित अरुणाचल की भी कल्पना करते हैं, जो नए अवसरों, विकास और संभावनाओं से भरपूर हो.
उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के तीन दिवसीय पूर्वोत्तर दौरे का आज दूसरा दिन है. सिंधिया बुधवार की देर शाम इटानगर पहुंचे. इटानगर पहुंचने पर उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा राज्य के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठकें की. इस यात्रा के दौरान सिंधिया अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के साथ ही नगालैंड और त्रिपुरा का भी दौरा करेंगे. इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठकें करेंगे. सिंधिया अगरतला में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. वे त्रिपुरा के मुख्यमंत्री प्रो. (डॉ.) माणिक साहा के साथ भी समीक्षा बैठक करेंगे. केन्द्रीय मंत्री सिंधिया अपनी इस यात्रा के दौरान मेघालय जाएंगे, जहां वे री-भोई जिले में चेरी ब्लॉसम महोत्सव-2024 में भाग लेंगे.
————–
/ श्रीप्रकाश
You may also like
PSU कपनियां पर यूं ही गर्व नहीं कर रही है नरेंद्र मोदी सरकार, जान लीजिए बीते नौ साल में कितनी हुई तरक्की
15 नवम्बर से शुरू हो रहा हैं इन राशियो का शुभ समय
बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली के प्राथमिक स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं होंगी शुरू, 5 वीं तक के सभी स्कूल बंद; जानिए CM आतिशी ने और क्या बताया
IND vs SA: संजू सैमसन दा मैच में ही 'हीरो से बने जीरो', करियर पर लग गया ये बदनुमा 'दाग', शर्मनाक रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी
नाला विधानसभा चुनाव: बागी नेता बिगाड़ सकते हैं BJP-JMM का खेल! नाराज नेताओं की चुप्पी से बढ़ी हलचल