Top News
Next Story
NewsPoint

बुढ़वल रेलवे जंक्शन पर सुविधाओं का अभाव

Send Push

बाराबंकी 11 नवंबर . बुढ़वल रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के प्रति जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे जिससे ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री परेशानी उठा रहे हैं. सभी प्लेट फ़ार्मो पर यात्री सुविधाओं का अभाव है.

बुढ़वल जक्शन रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्री चाहे स्लीपर क्लास का रिजर्वेशन कराए हो या एसी का उनको बेटिंग रूम में बैठने को नही मिलता. दिन हो या रात उसमे ताला ही बंद रहता. गर्मी हो तो बाहर और ठंडी में भी बाहर बैठ कर ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है. बहुत से यात्री यह सोंचकर कि यदि ट्रेन लेट हुई तो बाहर बैठ कर इंतजार करना होगा. यंहा से टिकट की बुकिंग नहीं कराते जिससे स्टेशन की आय पर फर्क पड़ रहा है. इसी तरह यंहा प्लेट फार्म नंबर तीन पर ट्रेनों के आवगमन की जानकारी देने के लिए इलेक्ट्रानिक डिस्प्ले बोर्ड लगा है जो कभी चलता ही नहीं है. ट्रेन कब आ रही कितनी लेट है इसकी जानकारी भी नहीं हो पाती.एनाउंस कर भी बिलंबित ट्रेनों की जानकारी नहीं दी जाती. यात्रियों के लिए यंहा शौचालय बने है मगर इतने गंदे है कि वे काम नहीं आते. किसी मे टोंटी खराब तो किसी में पानी न होने की समस्या रहती है.टिकट घर का भी शौचालय स्नानागर सही नहीं है. रेल विभाग जंहा यात्री सुविधाओं को बढ़ा रहा वहीं जिम्मेदारों की लापरवाही से सुविधाओं का लाभ यात्री नहीं पाते. गंदगी से लेकर पेयजल तक की समस्या से यात्री रुबरू होते है. पहले प्लेटफार्म नंबर तीन पर स्टेशन मास्टर कक्ष था तो लोग पूँछ कर जानकारी कर लेते थे अब बिल्कुल बाहर टिकट घर की लाइन में कार्यालय बन गया है जंहा पुल क्रास कर यात्री नहीं आ पाते और न ही किसी अधिकारी कर्मचारी की प्लेटफार्म पर मौजूदगी नहीं रहती है कि उससे समस्या बता सके. यंहा तक की आर पी एफ व जी आर पी भी रात्रि में नहीं दिखती. बुधवल रेलवे स्टेशन अधीक्षक से जब इस बात की जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि जो भी हमारे स्तर से हल होने वाली समस्याएं हैं उनका निस्तारण जल्द से जल्द कराया जाएगा.

—————

/ पंकज कुमार चतुवेर्दी

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now