नई दिल्ली, 02 नवंबर . रेलवे ने छठ पर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. उत्तर रेलवे आज से उत्तर प्रदेश और बिहार के यात्रियों के लिए 71 विशेष रेलगाड़ियां का संचालन करेगा. इनमें से 41 विशेष रेलगाड़ियां दिल्ली के प्रमुख स्टेशनों से बनकर चलेंगी.
उत्तर रेलवे के अनुसार, दिल्ली के प्रमुख स्टेशनों से बनकर चलने वाली 41 विशेष रेलागड़ियों में से सबसे अधिक 14 ट्रेन नई दिल्ली से चलेंगी. इसके अलावा आनंद विहार रेलवे स्टेशन से 12, दिल्ली जंक्शन से आठ, हजरत निजामुद्दीन से छह और दिल्ली छावनी से एक ट्रेन चलेगी.
नई दिल्ली से चलने वाली 14 रेलगाड़ियाें में प्रमुख हैं- रेलगाड़ी संख्या 04070 नई दिल्ली से 00.20 बजे रवाना होगी और राजगीर 21 बजे पहुंचेगी. रेलगाड़ी संख्या 04054 नई दिल्ली से 14ः20 बजे रवाना होगी और बरौनी जंक्शन 11 बजे पहुंचेगी. रेलगाड़ी संख्या 02248 नई दिल्ली से 0825 बजे रवाना होगी और पटना जंक्शन पर 20ः30 बजे पहुंचेगी. रेलगाड़ी संख्या 04036 नई दिल्ली से 12 बजे रवाना होगी और भागलपुर जंक्शन पर 10 बजे पहुंचेगी. रेलगाड़ी संख्या 02564 नई दिल्ली से 17ः55 बजे रवाना होगी और बरौनी जंक्शन पर 15ः10 बजे पहुंचेगी. रेलगाड़ी संख्या 02570 नई दिल्ली से 12ः15 बजे रवाना होगी और दरभंगा जंक्शन 10 बजे पहुंचेगी.
आनंद विहार से चलने वाली 12 रेलगाड़ियां में प्रमुख हैं- रेलगाड़ी संख्या 04032 आनन्द विहार टर्मिनल से 5ः15 बजे रवाना होगी और सहरसा जंक्शन पर 10ः30 बजे पहुंचेगी. रेलगाड़ी संख्या 04044 आनन्द विहार टर्मिनल से 23.15 बजे रवाना होगी और गोरखपुर जंक्शन 14 बजे पहुंचेगी. रेलगाड़ी संख्या 03576 आनन्द विहार टर्मिनल से 10ः15 बजे रवाना होगी और आसनसोल जंक्शन 10ः20 बजे पहुंचेगी. रेलगाड़ी संख्या 05220 आनन्द विहार टर्मिनल से 8 बजे रवाना होगी और मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 00ः45 बजे पहुंचेगी.
रेलगाड़ी संख्या 04080 दिल्ली जंक्शन से 19ः30 बजे रवाना होकर वाराणसी जंक्शन 9ः45 बजे पहुंचेगी. रेलगाड़ी संख्या 02418 दिल्ली जंक्शन से 09ः30 बजे रवाना होगी और प्रयागराज जंक्शन 19ः45 बजे पहुंचेगी. रेलगाड़ी संख्या 04034 दिल्ली जंक्शन से 23ः45 बजे रवाना होकर जयनगर 23 बजे पहुंचेगी.
/ मुकुंद
You may also like
उत्तराखंड का मौसम 5 नवंबर: दिन में गर्मी, रात में ठंड बढ़ा रही बीमारियां, जानें वेदर अपडेट्स
Happy Chhath Puja 2024 Nahaye Khaye Wishes: सुखों से भर जाएं आपका संसार, मुबारक हो आपको छठ का त्योहार, इन खूबसूरत संदेशों के साथ भेजें छठ की शुभकामनाएं
आज का मौसम 5 नवंबर 2024: दिल्ली की सर्दी के लिए अभी और कितना इंतजार? देश के इन हिस्सों में ठंड का आगाज, पढ़िए वेदर अपडेट
राजस्थान में अब धर्म परिवर्तन करने वालों की खैर नहीं, बनने जा रहा है यह कानून
Vivo X Fold3 Pro Gets Android 15 Update with Exciting New Features and “Circle to Search”