Top News
Next Story
NewsPoint

450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने के कांग्रेस के वादे पर सियासत गरम, भाजपा ने बताया राष्ट्रविरोधी कदम

Send Push

झारखंड चुनाव 2024 में कांग्रेस के एक बयान ने राज्य की सियासत को गरमा दिया है. कांग्रेस महासचिव और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने एक चुनावी रैली में कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो सभी नागरिकों को 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा. लेकिन उनके बयान का सबसे विवादास्पद हिस्सा यह था कि “चाहे वे हिंदू हों, मुसलमान हों या घुसपैठिए.”

कांग्रेस का वादा: 450 रुपये में सिलेंडर सभी को

14 नवंबर को चंद्रपुरा में एक रैली के दौरान गुलाम अहमद मीर ने कहा,

“हमने वादा किया है कि अगर हमारी सरकार बनती है, तो 1 दिसंबर से हर नागरिक को 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा. यह सभी के लिए होगा, चाहे वे किसी भी धर्म या समुदाय से हों.”

इस बयान को कांग्रेस ने जनता के लिए एक कल्याणकारी कदम बताया. लेकिन इसमें “घुसपैठियों” को शामिल करने की बात ने विपक्षी भाजपा को आक्रामक रुख अपनाने का मौका दे दिया.

भाजपा का पलटवार: “यह राष्ट्र-विरोधी बयान है”

कांग्रेस के इस वादे को लेकर भाजपा ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है.

  • केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा,

    “कांग्रेस घुसपैठियों को संरक्षण देकर झारखंड में वोट बैंक की राजनीति कर रही है. यह बयान न केवल तुष्टिकरण की राजनीति को दर्शाता है, बल्कि राष्ट्रविरोधी मानसिकता का भी प्रमाण है.”

  • उन्होंने आरोप लगाया कि झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन ने झारखंड में घुसपैठियों को वोटर और राशन कार्ड दिलाने में मदद की है.
योगी आदित्यनाथ का तीखा बयान

बोकारो में एक चुनावी रैली के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,

“कांग्रेस के वादे में हिंदू, मुसलमान और घुसपैठियों का जिक्र साफ दिखाता है कि कांग्रेस झारखंड के आदिवासियों के अधिकार छीनकर घुसपैठियों को सौंपना चाहती है.”
उन्होंने जनता को सचेत करते हुए कहा कि भाजपा किसी भी हालत में घुसपैठियों को आदिवासियों के अधिकारों पर कब्जा नहीं करने देगी.

भाजपा के आरोप: वोट बैंक की राजनीति

भाजपा ने कांग्रेस और झामुमो पर घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.

  • गिरिडीह में शिवराज सिंह चौहान ने कहा,

    “झारखंड में लाखों घुसपैठिए बसे हुए हैं. कांग्रेस और झामुमो ने इन्हें कानूनी दस्तावेज दिलाकर वोट बैंक में बदल दिया है.”

घुसपैठियों पर गरमाई सियासत

झारखंड में घुसपैठ का मुद्दा हमेशा से संवेदनशील रहा है. भाजपा ने इसे चुनावी रणनीति का प्रमुख हिस्सा बनाया है.

  • भाजपा का दावा: घुसपैठियों की वजह से झारखंड के आदिवासी और मूलनिवासी अपने अधिकारों से वंचित हो रहे हैं.
  • कांग्रेस का तर्क: उनका वादा केवल जनता को राहत देने के लिए है, और भाजपा इसे बेवजह सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रही है.
राजनीतिक माहौल गरमाया

कांग्रेस के इस बयान ने झारखंड चुनाव को और तीखा बना दिया है.

  • पहला चरण का मतदान: 15 नवंबर को हो चुका है.
  • दूसरा चरण का मतदान: 20 नवंबर को होगा.
  • वोटों की गिनती: 23 नवंबर को होगी.
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now