जींद, 18 नवंबर . जींद से खाटू श्याम के लिए स्पेशल बस चलाए जाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है. श्रद्धालुओं ने भाजपा विधायक एवं डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा से मिल कर इस बस को शुरू करवाने की मांग की है. विधायक ने श्रद्धालुओं की मांग का मान रखते हुए जींद डिपो महाप्रबंधक राहुल जैन से मिल कर इस बस को फिर से शुरू करने की बात कही है. वहीं विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि नव वर्ष पर एक जनवरी से जींद से कटडा मां वैष्णो देवी के लिए बस चलाए जाने का भी प्रयास है. अगर ऐसा संभव होता है तो जो भी पहले दिन बस में मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालु जाएंगे, उसकी बस की टिकट के रुपये विधायक एवं डिप्टी स्पीकर स्वयं वहन करेंगे.
गौरतलब है कि गत वर्ष तत्कालीन रोडवेज महाप्रबंधक अशोक कौशिक व विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने ही जींद से बस को हरी झंडी दिखा कर खाटू श्याम के लिए रवाना किया था.
उस समय अस्थाई परमिट लेकर यह बस शुरू की गई थी. यह बस सुबह के समय खाटू श्याम के लिए रवाना होती थी. जिसमें जींद से काफी यात्री खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए जाते थे. बेहतर रिसिप्ट आने पर रोडवेज डिपो को भी अच्छी आमदनी होती थी. फिर दिसंबर माह में मंदिर की मरम्मत के लिए कपाट बंद कर दिए गए थे. अधिकारियों द्वारा कपाट खुलने के बाद बस शुरू करने की बात कही गई थी लेकिन काफी समय बीत जाने बाद भी दोबारा से बस शुरू नहीं हो पाई है. जिस पर श्रद्धालुओं ने डिप्टी स्पीकर से इस बस को शुरू करवाने की बात कही थी. अब दोबारा से इस रूट पर रोडवेज सेवा बहाल हो जाए तो यात्रियों को बेहतर सेवा मिल सकती है.
प्राचीन मान्यताओं के अनुसार खाटू श्याम को भगवान श्री कृष्ण के कलयुगी अवतार के रूप में जाना जाता है. राजस्थान के सीकर जिले में इनका भव्य मंदिर स्थित जहां हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. लोगों का विश्वास है कि बाबा श्याम सभी की मन्नत पूरी करते हैं. बाबा खाटू श्याम का संबंध महाभारत काल से माना जाता है. वह पांडू पुत्र भीम के पौत्र थे. ऐसी कथा है कि खाटू श्याम की अपार शक्ति और क्षमता से प्रभावित होकर श्रीकृष्ण ने इन्हें कलियुग में अपने नाम से पूजे जाने का वरदान दिया. जींद के भाजपा विधायक एवं डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि उन्होंने रोडवेज जीएम को खाटू श्याम के लिए बस सेवा शुरू किए जाने की बात कही है. एक जनवरी से प्रयास रहेगा कि मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जींद से बस जाए. इस बस में पहले दिन जितने भी लोग मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जाएंगे उनके लिए टिकट उनकी तरफ से रहेगी. आने-जाने की टिकट उनके द्वारा मुहैया करवाई जाएगी.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
'पहले फेल तो होने दीजिए' BGT के दौरान भारतीय टीम में युवा सरफराज को शामिल करने पर सौरव गांगुली
Best 3-Litre Geysers for Quick and Consistent Hot Water
Realme GT 7 Pro to Launch in India with a Smaller Battery Capacity
साइबर ठगों से वापस कराए गए पीड़ित के खाते में एक लाख से अधिक रुपये
48 घंटे के भीतर हुआ महिला की हत्या का खुलासा, सभी हत्यारे हुए गिरफ्तार