बागपत, 12 नवंबर . बागपत जिले में अधिवक्ताओं द्वारा सड़क जाम करने के दौरान आपस में ही तकरार हो गयी. जिला बार अध्यक्ष ने कुछ अधिवक्तओं को मनमानी करने से रोका था. जिस बात को लेकर दो पक्ष भिड़ गये. आपस में धक्का मुक्की और जूता तक मारने का प्रयास किया गया.
गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार के मामले को लेकर मंगलवार को बागपत जिला बार एसोसिएशन ने हाईवे तक पैदल मार्च निकाला और हाईवे पर पहुंचकर जाम लगा दिया. कुछ अधिवक्तओं ने अध्यक्ष की तय कार्यक्रम से बहार निकलकर अजारकता करने का प्रयास किया.
इस दौरान जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज ने इंस्पेक्टर दीक्षित त्यागी को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंप कर धरना समाप्त कर दिया. अजारकता का प्रयास कर रहे अधिवक्ताओं ने इसका विरोध किया. जिसके बाद अधिवक्ताओं के दो पक्ष एक दूसरे से भिड़ गए और जमकर धक्का मुक्की हुई और जूतेेे फेंकेेे गये. मामला बढ़ता देख कुछ अधिवक्ता और पुलिस अधिकारी बीच बचाव में उतरे और समझा बूझकर अधिवक्ताओं के दोनों पक्षों को शांत किया जिसके बाद अधिवक्ता अपने चौंबर्स के लिए लौट गए .
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता नीरज कुमार, कपिल कुमार कल्याण सिंह प्रशांत त्यागी विकास कुमार विकास भारद्वाज में अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे.
—————
/ सचिन त्यागी
You may also like
अमित शाह की झारखंड में आज तीन जगह जनसभा
महाराष्ट्रः संभाजीनगर में 19 करोड़ के सोने व चांदी के गहने जब्त, जांच जारी
मध्य प्रदेश में हवाओं के रुख से सर्दी का असर बढ़ा, पचमढ़ी में तापमान 8.8 डिग्री पहुंचा
सड़क हादसे में कोल्हापुर के चार लोगों की मौत
बीते 48 घंटे में 6 डिग्री नीचे खिसका पारा,उत्तर—पश्चिमी हवाएँ ला रही ठंड