Top News
Next Story
NewsPoint

झज्जर: धार्मिक व सामाजिक कार्यकर्मो में प्रत्येक नागरिक की सहभागिता जरूरी : डॉ. अरविंद शर्मा

Send Push

झज्जर, 2 नवंबर . राज्य के सहकारिता, जेल एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा शनिवार को धर्मनगरी बेरी पहुंचे और कई धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया. जिला प्रशासन की ओर से डीएमसी प्रवेश क़ादियान ने सहकारिता मंत्री का स्वागत किया.

उन्होंने कहा कि भागदौड़ भरी जिंदगी में मनुष्य को अपना कुछ समय धार्मिक कार्यों में भी लगाना चाहिए, इससे जीवन में पुण्य की प्राप्ति होती है.

सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने मेन बाजार स्थित माजरिया वाले मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन कर पूजा अर्चना कर अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण किया. इसके उपरांत उन्होंने माता भीमेश्वरी देवी मंदिर में माता के दर्शन किए और महंत से आशीर्वाद लिया.

देवी मन्दिर के पुजारी पंडित कुलदीप वशिष्ठ ने देवी मंदिर के इतिहास से जुड़ी जानकारी से सहकारिता मंत्री को अवगत कराया.

इस बीच उन्होंने ब्राहमण धर्मशाला और जांगिड़ धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेते हुए आमजन को भारतीय संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि आज के दौर में अध्यात्म की भावना को बढ़ावा देते हुए धर्म का प्रचार प्रसार करना प्रत्येक मानव के लिए अत्यंत जरूरी है. हमें समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए धर्म के महत्व को समझना होगा.

इस अवसर पर झज्जर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक की चैयरपर्सन नीलम अहलावत, मुकुल कौशिक, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन मनीष शर्मा नम्बरदार, पीताम्बर गौड़, दिनेश शर्मा उर्फ बिट्टू व ब्राहमण सभा के अध्यक्ष पंडित राजेंद्र शर्मा सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

—————

/ शील भारद्वाज

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now