कानपुर देहात, 03 नवम्बर . जनपद के रूरा थानाक्षेत्र में शनिवार की रात एक 10 वर्षीय लड़के की गला रेत कर निर्मम हत्या की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते तनाव की स्थिति गांव में बन गई. इसको देखते हुए मौके पर पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी पहुंचे. अधिकारियों ने परिजनों और स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली.
रूरा थानाक्षेत्र के सिठमरा में रहने वाले अनिल चक्रवर्ती का बेटा आर्यन (10) बच्चों के साथ खेलने के लिए गया था. काफी देर तक वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसे ढूंढने के लिए निकले. चौकी से कुछ दूर बाजार में खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला. उसकी गर्दन से खून निकल रहा था. परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुँचे तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. चौकी से कुछ दूरी पर छात्र की गला रेतकर हत्या किए जाने की जानकारी मिलते ही घटना स्थल से लेकर जिला अस्पताल तक लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और हंगामा करने लगे. ग्रामीणों ने गांव के दूसरे वर्ग व कुछ अन्य लोगों पर वारदात को अंजाम दिए जाने का आरोप लगाया. गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए कई थानों का फोर्स मौके पर तैनात कर दिया गया. घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के साथ जिलाधिकारी आलोक सिंह भी पहुंच गए.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी तक जांच में जो सामने आया है उसमें मोहल्ले में ही रहने वाले एक लड़के अंकित ने सुतली बम को जलाया था. वहीं उसमे आवाज तेज हो जाये इसको लेकर जैद नामक एक लड़के ने उसमे स्टील का गिलास रख दिया. बम फूटने के बाद आर्यन एकदम गिर गया जिससे वहां खड़े लड़कों ने सोचा कि इसको मिर्गी का दौरा आया है, पर जब उसकी गर्दन से खून निकलने लगा तो सब घबरा गए. परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. फोरेंसिक टीम ने गिलास के टुकड़े जांच के लिए सुरक्षित कर लिए हैं. परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जा रही है.
/ अवनीश अवस्थी
You may also like
एक तांत्रिक के श्राप से श्मशान बना शहर, वीडियो में देखें भानगढ़ की वीरान गलियां
4 टीमें जो IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में रविचंद्रन अश्विन को कर सकती है टारगेट
मस्तिष्क आघात झेल चुकी महिलाओं में प्रसव के बाद बढ़ सकता है मानसिक रोग का खतरा : शोध
डिजिटल महाकुंभ : पहली बार गूगल नेविगेशन का इस्तेमाल
कल से छठ पूजा की शुरुआत, पीपा पुल नहीं जुड़ने से लोगों का छलका दर्द