कानपुर देहात, 08 नवम्बर . जनपद की अकबरपुर पुलिस ने शुक्रवार सुबह एक मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है. इस पर चोरी के लगभग छः से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं .
कानपुर देहात के थाना अकबरपुर पुलिस ने शुक्रवार सुबह एक मुठभेड़ के दौरान एक वांछित अपराधी मनोज सिंह (28 वर्ष), निवासी रेउरी थाना सचेण्डी, कानपुर नगर को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम शुक्रवार को भोर में बारा जोड़ कानपुर-इटावा हाइवे पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो लोग पुलिस को देखकर भागने लगे. जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग की और भागने की कोशिश की. हालांकि, बाइक फिसलने से वे गिर गए, जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.
क्षेत्राधिकारी अकबरपुर ने बताया कि इस गिरफ्तारी के बाद इलाके में सुरक्षा को लेकर संतोषजनक माहौल है. पुलिस द्वारा फरार आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है.
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त को नियमानुसार जेल भेजा जा रहा है, और फरार साथी की गिरफ्तारी के लिए सघन प्रयास जारी हैं. पकड़े गए अपराधी के पास से अवैध हथियार बरामद हुआ है. जिसमे एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस मिला है.
/अवनीश
/ अवनीश अवस्थी
You may also like
बद्रीनाथ धाम के दर्शन के लिए 29 यात्रियों का पहला दल रवाना
तिरुपति मंदिर के लड्डुओं में मिलावट की सीबीआई जांच नहीं होगी, याचिका खारिज
किसको मिलेगी टीवी की स्टार अभिनेत्री Hina Khan की 52 करोड़ की संपत्ति? जान लें आप
प्रियंका गांधी ने वायनाड में भूस्खलन आपदा को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना
Redmi K80 Image Leaks Reveal Striking New Design and Camera Details Ahead of Official Launch