Top News
Next Story
NewsPoint

जमीनी विवाद में धारदार हथियार से वार, एक कि हालत नाजुक

Send Push

कानपुर देहात, 18 नवंबर . जनपद के शिवली थाना क्षेत्र में रविवार देर रात खेत में फसल बोने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. एक पक्ष ने दूसरे के सर पर धारदार हथियार से हमला करके फरार हो गए. सूचना पर पहुँची पुलिस जांच कर आगे की कार्यवाही कर रही है.

शिवली थानाक्षेत्र अंतर्गत ज्योति गांव में रहने वाले अमरदीप सिंह और उनके बेटे सुरेंद्र सिंह रविवार रात को खेत की पराली साफ कर रहे थे. आरोप है कि उसी दौरान गांव में रहने वाले चार दबंग जगदीश, अमरजीत, बबलू और सीबू खेत में पहुंच गए. बेख़ौफ़ दबंगों ने खेत पर काम कर रहे पिता पुत्र को पराली साफ करने से मना किया और खेत मे फसल भी न बोने की धमकी दी. जब इसका विरोध किया गया तो दबंगों ने किसानों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. किसानों पर असलहा से फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है.

/ अवनीश अवस्थी

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now