-राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष देवनानी की बाली (इण्डोनेशिया) विधान सभा चेयरमैन देवा मैड महायादनया से मुलाकात
जयपुर, 11 नवंबर . राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोमवार को इण्डोनेशिया के बाली के विधान सभा सदन, विभिन्न दीर्घाओं और भवन का अवलोकन किया. देवनानी ने विधान सभा में चेयरमैन देवा मैड महायादनया से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान दोनों के मध्य भारत और इण्डोनेशिया की चुनाव प्रणाली, संसदीय प्रणाली, संस्कृत भाषा, पर्यटन, शिक्षा, रोजगार व अन्तरराष्ट्रीय व्यापारिक संबंध सहित दोनों विधान सभाओं की कार्यवाही, कार्य प्रणाली, सदन संचालन और संसदीय परम्पराओं व नियमों पर विस्तृत चर्चा हुई. देवनानी ने महायादनया को बाली विधान सभा में सदस्यों, अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए योग-ध्यान अभ्यास कार्यक्रम शुरु करने का सुझाव दिया.
देवनानी से बाली विधान सभा के चेयनमैन ने बाली के पर्यटन स्थलों पर भारतीय निवेश किये जाने का अनुरोध किया. देवनानी ने बाली सरकार को भारत और राजस्थान में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश किये जाने का निमंत्रण भी दिया. देवनानी ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार की नीतियां अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सफल हो रही है. भारत में विश्व के अनेक राष्ट्र निवेश के लिये विभिन्न क्षेत्रों में पहल कर रहे है. इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की साख बढ़ रही है. देवनानी को बाली के चेयरमैन ने इण्डोनेशिया यात्रा की यादगार को बनाये रखने के लिये गरुड स्मृति चिन्ह भेंट किया.
राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के सम्मान में बाली में कॉन्सुलेट जनरल शशांक विक्रम ने दोपहर भोज का आयोजन किया. इस मौके पर सांसद आर्या वेदा, भारतीय मूल के विधायक डॉ. सौमवीर, भारत के राजदूत सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे. इस दौरान दोनों देशो के पर्यटन स्थलों और विधान सभा में किये जा रहे नवाचारों पर विचार-विमर्श हुआ. विक्रम ने देवनानी को उनके सम्मान में बाली का गरुड स्मृति पत्रक भेंट किया.
देवनानी ने इण्डोनेशिया के बाली द्वीप में स्थित भगवान श्री विष्णु और उनके वाहन भगवान गरुड की विशाल और ऐतिहासिक प्रतिमा का अवलोकन किया. भगवान विष्णु और गरुड की इस प्रतिमा की ऊंचाई 122 फीट है. गरुड के पंख की चौडाई 64 फीट है. यह विशाल प्रतिमा तांबे और पीतल से निर्मित है.
—————
/ रोहित
You may also like
कांग्रेस ने PM मोदी से किया सवाल, मुंबई से बड़ी परियोजनाएं गुजरात क्यों चली गईं
किसने कहा अनुच्छेद 370 बहाल किया जाएगा, मल्लिकार्जुन खरगे बोले- झूठ फैला रहे अमित शाह
15 नवम्बर शुक्रवार की रातों रात चमक जाएगी इन राशियों की किस्मत
अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर भव्य कार्यक्रम, कई हस्तियों ने की शिरकत
मैं सीएम नायब सैनी का करता हूं सम्मान, वह किसानों का न करें अपमान : आदित्य सुरजेवाला