रामगढ़, 18 नवंबर . पुलिस ने अवैध बालू खनन के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है.
एसपी अजय कुमार ने सोमवार को बताया कि पुलिस को बालू के अवैध खनन और तस्करी को लेकर गुप्त सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर बासल थाना अंतर्गत लेम स्कूल के पास दो ट्रैक्टर के चालक को पुलिस ने पकड़ा है. साथ ही एक अन्य बालू तस्कर को गिरफ्तार किया गया. इनमें विश्वजीत कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह नीरज कुमार सिंह और मोहित कुमार शामिल हैं.
एसपी ने बताया कि तीनों पतरातू थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. जांच के दौरान पता चला कि बालू लदा ट्रैक्टर के संबंध में इन लोगों के पास कोई भी दस्तावेज मौजूद नहीं था. पूछताछ के दौरान विश्वजीत कुमार सिंह ने कहा कि दोनों ट्रैक्टर के मालिक वे खुद हैं. नीरज कुमार एवं मोहित कुमार दोनों ट्रैक्टर के चालक हैं. दोनों ट्रैक्टर पर 200 सीएफटी बालू लदा हुआ था. इस मामले में तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. साथ ही दोनों ट्रैक्टर को जब्त कर थाने में लगा दिया गया है.
—————
/ अमितेश प्रकाश
You may also like
सऊदी अरब ने तोड़ा मौत की सज़ा देने का अपना रिकॉर्ड, कितने भारतीयों को मिली ये सज़ा?
सीएम नीतीश कुमार ने अपना वादा निभाया, रेवाड़ी में पीएसओ के बेटे के शादी समारोह में हुए शामिल
चीन अंतर्राष्ट्रीय 'मैत्री शहर' सम्मेलन-2024 का उद्घाटन
जुलाई-सितंबर अवधि में भारत के शहरी क्षेत्रों में बढ़ा रोजगार
ग्राहकों ने कहा, 'ओला इलेक्ट्रिक की मिल रही अच्छी सर्विस'