Top News
Next Story
NewsPoint

हिसार : यौन उत्पीड़न के आरोपी हांसी के एसडीएम कूलभूषण बंसल निलंबित

Send Push

शिकायत मिलने व पुष्टि होने के बाद सरकार ने जारी किए आदेश

हुडा के संपदा अधिकारी राजेश खौथ को दिया गया हांसी एसडीएम का अतिरिक्त कार्यभार

हिसार, 7 नवंबर . मसाज के बहाने बुलाकर दलित समुदाय के व्यक्ति का यौन

उत्पीड़न करने के आरोपी एचसीएस अधिकारी को हरियाणा सरकार ने निलंबित कर दिया है.

सरकार की ओर से गुरुवार देर सायं उक्त अधिकारी के निलंबन के आदेश जारी किए गए.

उक्त

अधिकारी का मुख्यालय राज्य के मुख्य सचिव का कार्यालय तय किया गया है. हिसार में हुडा

के संपदा अधिकारी राजेश खौथ को उनकी जगह हांसी एसडीएम का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया

है.

हरियाणा सरकार की ओर से देर सायं जारी आदेशों के अनुसार एचसीएस अधिकारी एवं

हांसी के एसडीएम कूलभूषण बंसल को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. निलंबन अवधि

के दौरान उक्त अधिकारी चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्य सचिव कार्यालय में सेवाएं देंगे.

अधिकारी को ये निर्देश भी दिए गए हैं कि वे मुख्य सचिव की मंजूरी के बिना हेडक्वार्टर

नहीं छोड़ पाएंगे.

इससे पहले हांसी में एसडीएम पद पर तैनात कुलभूषण बंसल पर दलित समाज के व्यक्ति

ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. पीड़ित ने एससी आयोग, सीएम विंडो, पंजाब एंड हरियाणा

हाईकोर्ट के न्यायाधीश व पुलिस अधिकारियों को लिखित शिकायत भेजकर आरोपी पर कार्रवाई

की मांग की थी. पीड़ित ने बताया कि वह मसाज करने का काम करता है. आरोपी अधिकारी ने

मसाज करवाने के बहाने प्राइवेट पार्ट में मसाज करवाई और विरोध करने पर पिस्तोल से डराया.

अपने शिकायती पत्र के साथ पीड़ित ने एक वीडियो भी उच्चाधिकारियों को भेजा है, जिसमें

अधिकारी उसके साथ गलत काम करता हुआ दिख रहा है.

पीड़ित ने शिकायत में कहा कि विरोध करने पर अधिकारी उसे नौकरी से निकालने और

जान से मारने की धमकी भी देता है. इस कारण वह काफी परेशान हो चुका है. बताया जा रहा

है कि शिकायत मिलनेे के बाद हरियाणा सरकार ने गुप्तचर विभाग के माध्यम से रिपोर्ट मंगवाई.

पीड़ित ने बताया कि जो वीडियो है वह करीब डेढ़ महीने पहले का है. उसके बाद मैं एक बार

और गया था. उसके बाद उसने जाना बंद कर दिया.

/ राजेश्वर

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now