Top News
Next Story
NewsPoint

फरीदाबाद : सडक़ हादसे में हुई दो सगे भाईयों की मौत

Send Push

फरीदाबाद, 9 नवंबर . फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर शुक्रवार देर रात एक कार बंधवाड़ी डंपिंग यार्ड के पास खड़े एक ट्रक से टकरा गई. कार में चार युवक सवार थे, जिनमें दो सगे भाई कुलदीप और राहुल की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि दोनों गाड़ी में फंस गए और गाड़ी में बैठे अन्य दो युवक बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें फरीदाबाद के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

जानकारी देते हुए मृतक के चचेरे भाई मोहित नरवाल ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें बीती रात पुलिस द्वारा मिली थी. जिसके बाद वह लोग जब मौके पर पहुंचे, तो पुलिस पहले से मौके पर थी. टोल प्लाजा की एम्बुलेंस को बुलाकर चारों को फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में लाया गया, लेकिन राहुल और कुलदीप की मौत हो गई थी. दोनों के शवों को बादशाह खान सिविल अस्पताल की शवगृह में रखवाया.

वहीं दोनों घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया. जिनमें से एक का नाम रजत, तो दूसरे का नाम छोटू है. चारों किसी काम से गुरुग्राम जा रहे थे कि लगभग 2.30 बजे उनकी कार सामने खड़े ट्रक से टकरा गई. मोहित के मुताबिक वहां पर डंपिंग यार्ड होने की वजह से काफी कीचड़ और पानी भरा होता है. इसके चलते आए दिन वहां पर वाहनों के फिसलने से भी सडक़ दुर्घटना होती है. इसमें गलती ट्रक चालक की थी कि उसने रास्ते पर ट्रक खड़ा किया हुआ था. इसलिए ट्रक चालक के खिलाफ उचित कानून कार्रवाई की जानी चाहिए.

/ -मनोज तोमर

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now