Top News
Next Story
NewsPoint

नेत्र रोगियों के लिए “नेत्र कुम्भ” में निःशुल्क सुविधायें

Send Push

–गंगा तट पर नेत्र रोगियों की जांच, चश्मा व ऑपरेशन निःशुल्क

प्रयागराज, 18 नवम्बर . गंगा, यमुना और सरस्वती के तट पर 13 जनवरी से विश्व का सबसे बड़ा आध्यात्मिक मेला महाकुम्भ आयोजित होने जा रहा है. इसमें लगभग 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना शासन स्तर पर की गई है. 2019 के कुम्भ की तर्ज पर ही इस बार महाकुम्भ मेला क्षेत्र में व्यापक स्तर पर “नेत्र कुम्भ” की तैयारी है. यहां पर नेत्र रोगियों की जांच, चश्मा व ऑपरेशन सब निःशुल्क होगा.

यह जानकारी सोमवार को सिविल लाइन स्थित वात्सल्य सभागार में वात्सल्य हॉस्पिटल ग्रुप की डायरेक्टर डॉ. कीर्तिका अग्रवाल ने दी. आर्गनाइजिंग कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि डॉ कीर्तिका अग्रवाल इस नेत्र कुम्भ आयोजन की मीडिया समन्वयक बनाई गई हैं.

–12 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा नेत्र कुम्भ: केपी सिंह

आयोजन कमेटी के अध्यक्ष कवींद्र प्रताप सिंह ने बताया कि नेत्र महाकुम्भ 12 जनवरी से शुरू होगा, जो 26 फरवरी तक प्रतिदिन चलता रहेगा. इसमें नेत्र सम्बंधित समस्याओं से ग्रसित लोग आ सकते हैं और यहां पूरी व्यवस्था निःशुल्क होगी. सक्षम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि पूरे भारत में लगभग 5 करोड़ विभिन्न प्रकार के दिव्यांगजन हैं. इनमें 1 करोड़ 25 लाख से अधिक दृष्टि से सम्बंधित दिव्यांग हैं. जागरूकता के अभाव में बड़ी संख्या में लोग आंख की रोशनी खो देते हैं. ऐसे लोगों की मदद के लिए यह नेत्र कुम्भ आयोजित होने जा रहा है. इसमें सहयोग करने वाली संस्थाओं में ‘सक्षम’, ‘द हंस फाउंडेशन’, ‘स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन’, ‘श्री भाऊराव देवरस न्यास’, ‘श्री रज्जू भैया सेवा न्यास’, ‘नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन’, ‘श्री रणछोड़दास जी बापू चैरिटेबल हॉस्पिटल’ एवं ‘सेवा भारती’ आदि के सहयोग से इतना बड़ा आयोजन होगा.

–2019 के नेत्र कुम्भ से भी बड़ा होगा यह नेत्र कुम्ंभ: सर्वज्ञ राम

नेत्र कुम्भ का आयोजन पहली बार 2019 में प्रयागराज में लगे कुम्भ में हुआ था. महासचिव सर्वज्ञराम मिश्र ने कहा 2019 कुम्भ में 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के नेत्र जांच करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. इसमें 1,55,000 से अधिक लोगों को निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया. लगभग 23,000 से अधिक लोगों की नेत्र कुम्भ के बाद विभिन्न प्रकार के रोग सम्बंधित आंखों का ऑपरेशन भी किया गया. वर्ष 2021 में हरिद्वार के कुम्भ में भी यह आयोजन हुआ था.

–अभावग्रस्त लोगो को मिलेगी विशेष सुविधा : डॉ. कीर्तिका अग्रवाल

डॉ कीर्तिका अग्रवाल ने बताया कि यह हमारा तीसरा आयोजन है. इस आयोजन में विशेष बात यह है कि नेत्र कुम्भ के साथ-साथ व उसके बाद भी लगभग 50,000 से अधिक लोगों के नेत्र सम्बंधित विभिन्न प्रकार के निःशुल्क ऑपरेशन की सुविधा उनके स्थायी निवास स्थान के निकटतम नेत्र चिकित्सालय में करवाने की व्यवस्था की गई है.

—————

/ विद्याकांत मिश्र

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now