जौनपुर,16 नवंबर . मृतक अनुराग यादव के परिवार को न्याय दिलाने के लिए पिछले छह दिन से कलेक्ट्रेट परिसर में आमरण अनशन पर बैठे समाजसेवी जज सिंह अन्ना को भारतीय किसान यूनियन का समर्थन मिला है. जज सिंह अन्ना जनपद के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबरूद्दीन पुर में अनुराग यादव हत्याकांड में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए आमरण अनशन पर है. उनका कहना है कि दीपावाली से एक दिन पूर्व परिवार के इकलौते बेटे की जघन्य हत्या कर दी गयी लेकिन परिवार को अब तक न्याय नहीं मिल सका है.
अन्ना ने कहा कि हत्यारों का मकान सरकारी भूमि पर बना है और जिस जमीन के कारण अनुराग की हत्या कर दी गयी वह भी सरकारी है. जिला प्रशासन ने एक मकान पर कुछ दिन पहले उसे खाली करने का नोटिस चस्पा कर दिया है वहीं उसी के बराबर में दूसरा मकान भी सरकारी जमीन पर बना है उस पर कोई नोटिस नहीं दी गयी है. हत्यारों के घर पर बुल्डोजर चलवाया जाए साथ ही पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए. जब तक यह मांगे नहीं मानी जाएगी वह अनशन पर बैठे रहेंगे.
अन्ना ने एसडीएम सदर पर जबरन अनशन तुड़वाने का आरोप लगाया उनका कहना है कि भ्रष्ट एसडीएम उनके मुह में जबरदस्ती जूस डाल रहा था वह तो भला हो मीडिया का जो समय पर पहुंच गई.
शनिवार को अनशन तुड़वाने के लिए मृतक अनुराग यादव का परिवार भी जज सिंह अन्ना के पास आया और अनशन तोड़ने का आग्रह किया. परिवार वाले बोले उन्हें मोदी जी और योगी जी पर पूर्ण भरोसा है हमे न्याय मिलेगा. लेकिन फिर भी अन्ना नहीं माने अभी अनशन पर बैठे हैं.
/ विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
आपको मिलेंगे रोजाना ₹500! सरकार दे रही है मुफ्त ट्रेनिंग, जानिए कैसे
भरपूर डिविडेंड देने वाले ये तीन पीएसयू स्टॉक अगले सप्ताह एक्स डेट होने वाले हैं, रिकॉर्ड डेट देखें
कांग्रेस धर्म के नाम पर बांटने का कार्य कर रही है : मदन राठौड़
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया पर हमला करना निदंनीय:-मदन राठौड़
झारखंड में बन रही है एनडीए की सरकार, हेमंत सोरेन की विदाई तय : दीपक प्रकाश