रुद्रप्रयाग, 10 नवंबर . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केदारनाथ उपचुनाव में धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. साेमवार काे डाॅ रावत ने विधानसभा क्षेत्र के सबसे बड़े गांव बावई में एक जनसभा को संबोधित किया. इस जनसभा में महिलाओं की बड़ी संख्या देखकर कांग्रेस नेता गदगद दिखे.
डाॅ रावत ने अपने संबोधन में तल्लानागपुर क्षेत्र को नमन करते हुए कहा कि इस क्षेत्र ने कई बड़ी प्रतिभाएं इस देश को दी हैं. इस धरती ने बीएस नेगी जैसे व्यक्ति को जन्म दिया, जो ओएनजीसी जैसी देश की बड़ी कंपनी के पहले चैयरमेन थे. उन्हाेंने कहा कि इस समय तल्लानागपुर का बेटा मनोज रावत चुनावी मैदान में है और आप उसे अपना आशीर्वाद जरुर दें. हरीश रावत ने कहा कि जनता ने भाजपा को सब कुछ दिया है. उन्हें विधानसभा चुनाव जिताने के साथ ही लोकसभा चुनाव जिताया, लेकिन अब भाजपा आम जनता को चबा रही है. उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि इस बार मनोज रावत को जिताकर कांग्रेस को मजबूत करने का काम करें. उन्होंने कहा कि तल्लानागपुर का बेटा मनोज रावत वो पहला व्यक्ति था, जो मजबूत भू-कानून के लिए लड़ा, देवस्थानम् बोर्ड के खिलाफ सरकार से लड़ा, केदारनाथ में सोना चोरी करने वालों के खिलाफ लड़ा. ऐसे में इस मिट्टी के बेटे को आप इस बार यह चुनाव जरुर जिताएं. उन्हाेंने कहा कि जब कांग्रेस सरकार थी, तब मनोज रावत ने हर वर्ग के लिए पेंशन की व्यवस्था की थी, लेकिन भाजपा सरकार ने सारी पेंशन बंद कर दी हैं. उन्हाेंने वादा किया कि जब हमारी सरकार आएगी तो इन पेंशन को व दोबारा शुरु करेंगे. इतना ही नहीं इसमें दी जाने वाली धनराशि को भी बढाएंगे.
इस जनसभा में हरीश रावत के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुंवर संजवाण, प्रत्याशी मनोज रावत, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी और पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्सवाण मौजूद रहे.
/ राजेश कुमार
You may also like
बस्तर संभाग में ऐसा पहली बार हुआ जब ग्रामीणाें ने सीएसबी कैंप हटाने का किया विरोध, स्थगित हुआ कैंप हटाने का प्रस्ताव
यूपी एटीएस ने भारत-नेपाल सीमा से दो संदिग्धों को उठाया
एसएचओ व चौकी इंचार्ज के नाम पर दुकानदार से ठगी
रास्ता रोककर मारपीट के दो मामले दर्ज
चौपाल में गाड़ी से 112 पेटियां देसी शराब बरामद, दो धरे