Top News
Next Story
NewsPoint

बुर्का पहनकर फर्जी वोटिंग कर रही हैं महिलाएं : भूपेन्द्र चौधरी

Send Push

लखनऊ, 20 नवंबर . भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने बुधवार को पार्टी कार्यालय पर पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि फर्जी मतदान करना सपा की पहचान है. महिलाएं बुर्का पहनकर फर्जी वोटिंग कर रही हैं. समाजवादी पार्टी के लोग उपचुनाव को रक्तरंजित करने का प्रयास कर रहे हैं. सपा मुखिया का व्यवहार उनकी राजनीतिक जमीन खिसकने की खिसियाहट दिखाई देता है.

भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि लाल टोपी वाले गुंडों का कृत्य सबके सामने है. पीडीए का नारा देने वाले अखिलेश यादव के गुंडों ने जिस प्रकार मैनपुरी में दलित लड़की की हत्या की है, वह सबके सामने है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को अपने गुण्डों को नियंत्रित करना चाहिए. सपा के गुंडों का यह कृत्य न सरकार बर्दाश्त करेगी और न ही भाजपा.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सपा और सपा के नेता अखिलेश यादव निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाकर संवैधानिक संस्थाओं को आरोपित कर रहे हैं. उससे कहीं न कहीं इनका चरित्र प्रदशित होता है. सपा की तिलमिलाहट इतनी है कि खुलेआम नौकरी से वंचित करने जैसे धमकी दे रहे हैं. पुलिस व प्रशासन अपनी कार्यवाही कर रही हैं. सपा नेता अराजक तत्वों को बुलाकर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि पुलिस मतदाताओं की आईडी चेक न करे.

भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि सपा के जंगलराज को जनता जानती है. उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में भाजपा को प्रचण्ड बहुमत मिलेगा. यूपी की जनता को लोकतंत्र में भरोसा है. सपा को जनता ने नकार दिया है. प्रदेश की जनता शांतिपूर्ण मतदान कर रही है. जब परिणाम आयेगा अराजकता व गुण्डागर्दी करने वालों को सबक सिखायेगी. सुशासन हमेशा कुशासन व कुप्रबंधन पर भारी पड़ता है.

—————

/ बृजनंदन

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now