दार्जिलिंग, 13 नवंबर . राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार सुबह सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने दार्जिलिंग पहुंची है. बुधवार दोपहर वे दार्जिलिंग चौरास्ता पर सरस मेले का उद्घाटन करने का कार्यक्रम है. इससे पहले मुख्यमंत्री नियमित रूप से प्रातः भ्रमण पर निकली. रिचमंड हिल से सीधे हिलकार्ट रोड की ओर उतरते समय वह दार्जिलिंग चिड़ियाघर के सामने पहुंची.
दार्जिलिंग पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क के निदेशक बासवराज ने वहां मुख्यमंत्री से मुलाकात किये. उनके अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने दो हिम तेंदुए और चार लाल पांडा का नामकरण किया. मुख्यमंत्री ने दो हिम तेंदुए के नाम डार्मिंग और चार्मिंग रखा. जबकि चार लाल पांडाओं का नाम हीली, पहाड़िया, विक्ट्री और ड्रीम रखा. दार्जिलिंग चिड़ियाघर के निदेशक बासवराज ने मुख्यमंत्री द्वारा रखी गयी नामों की जानकारी पत्रकारों से साझा किया.
/ सचिन कुमार
You may also like
रोज 4 लाख से अधिक स्वर्ण आभूषणों की हो रही हॉलमार्किंग, 40 करोड़ के पार पहुंचा आंकड़ाः केंद्र
एनसीआर में ग्रैप 3 के नियम लागू, बीएस 3 पेट्रोल और बीएस 4 डीजल वाहनों की थमेगी रफ्तार
खतरों को दरकिनार कर भारत की ये महिला पायलट प्लेन लेकर पहुंच गई थीं चीन
कैसे बिना चोट के भी शरीर पर पड़ जाते हैं नीले निशान, जानें किस बीमारी का देते हैं संकेत
अमित शाह आज दिल्ली में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे