Top News
Next Story
NewsPoint

हेमंत सोरेन ने झारखंड को भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और घुसपैठ का अड्डा बना दिया है : शिवराज

Send Push

गांडेय/जमुआ, 16 नवंबर . भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को झारखंड के गांडेय विधानसभा क्षेत्र के कोवाड़ और जमुआ विधानसभा क्षेत्र के नवडीहा में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने झामुमो-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने झारखंड को भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, असुरक्षा और घुसपैठ का अड्डा बना दिया है. झारखंड की जनता ने इस चुनाव में झामुमो और कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार की विदाई तय कर दी है. शिवराज ने कहा कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, हमें बंटना नहीं है, जुड़ना है, जुड़े रहेंगे तो जीतेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस-झामुमो देश को जातियों में बांटना चाहते हैं, तोड़ना चाहते हैं.

शिवराज ने कहा कि कांग्रेस कह रही है कि हम घुसपैठियों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे. उन्होंने सवाल करते कहा कि आखिर ये घुसपैठिए क्या कांग्रेस- झामुमो के जमाई लगते हैं. उन्होंने आरोप लगाते कहा कि इन्होंने झारखंड को लूटकर बर्बाद कर दिया है. नेता, मंत्रियों के घरों से करोड़ों रुपये निकल रहे हैं. ये पैसा हेमंत सोरेन के खानदान का नहीं है, झारखंड की जनता की खून-पसीने की कमाई का पैसा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में कानून व्यवस्था ध्वस्त है. हर दिन आपराधिक घटनाएं घट रही हैं.

भाजपा नेता ने कहा कि हेमंत सोरेन ने 5 साल पहले हर बहन को प्रतिमाह 2000 रुपये देने का वादा किया था. 4 साल 10 महीने न तो इन्हें मैया याद आई, न ही सम्मान याद आया. अब वोट की बारी आई तो 1000 रुपये देकर बहनों को अपमानित कर रहे हैं. हेमंत सोरेन कह रहे हैं कि खटाखट पैसा डाल रहे हैं, अब जनता इन्हें सटासट हटाएगी.

——————

/ कमलनयन छपेरिया

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now