जोधपुर, 15 नवम्बर . सिख पंथ के संस्थापक गुरूनानक देव महाराज का 555 वां प्रकाश उत्सव आज शहर में हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है. प्रकाश पर्व के अवसर पर दीवान को सजाने के साथ भव्य रात को लंगर का आयोजन रखा गया है. सत्संग कार्यक्रम में आज हजारों की संख्या में भक्तजन पहुंचे.
गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा के सचिव कुलदीप सिंह सलूजा ने बताया कि सुबह 8 से 9 बजे के बीच गुरूद्वारा गुरू तेग बहादरु साहिब में दूसार दीवाुन सजाया गया.. इसके साथ मुख्य दीवान सुबह 9 बजे अखंड पाठ साहब की समाप्ति के बाद शुरू किया गया. सत्संग में कीर्तन आयोजन में हजारों की संख्या में भक्तजन पहुंचे. आज रात्रि 8.30 बजे से 10 तक चौथा दीवान लगेगा सभी वदीनों के बाद अटूट लंगर की सेवा होगी.
इस अवसर पर आज रक्तदान शिविर भी लगाया गया. जिसमें युवाओं के साथ युवतियों ने भी रक्तदान कर देश सेवा का जज्बा दिखाया. रक्तदान शिविर का आयोजन रोटरी क्लब जोधपुर, ब्लू सिटी और गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा के संयुक्त तत्वावधान में गुरूद्वारा सिंह सभा में किया गया.
दस हजार लोगों के लिए लंगर की व्यवस्था :
गुरूनानक देव महाराज के प्रकाश उत्सव के अवसर पर करीब 10 हजार लोगों के लिये लंगर प्रसादी का आयोजन आज रात रखा गया है. वहीं शहर के शहीद हेमू कालानी सर्कल के पास सरदारपुरा बी रोड स्थित सिंधी गुरू संगत दरबार में भी गुरू नानक देव साहिब का प्रकाश उत्सव मनाया जा रहा है. यहां अरदास के साथ लंगर का आयोजन किया गया.
/ सतीश