जोधपुर, 12 नवम्बर . शहर के प्रतापनगर सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध गैस रिफिलिंग का कारोबार पकड़ा है. पुलिस ने बाड़े में की जा रही अवैध गैस रिफिलिंग पर दबिश देकर वहां से करीब 110 अवैध गैस सिलेंडर जब्त किए है. साथ ही कुछ वाहन भी जब्त कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई एसीपी रविंद्र बोथरा के नेतृत्व में की गई है.
एसीपी रविंद्र बोथरा ने बताया कि स्पेशल टास्क के तहत एक टीम इस पर कार्य कर रही थी जिसमें मुखबिर तंत्र से सूचना मिली थी कि प्रतापनगर क्षेत्र में जंक्शन 19 के पास स्थित एक बाड़े में अवैध गैस रिफिलिंग का काला कारोबार किया जाता है जिस पर थानाधिकारी मय टीम के साथ मौके पर पहुंचे तब देखा कि यहां धडल्ले से अवैध गैस रिफिलिंग का कार्य किया जा रहा है. इस पर डीएसओ टीम को भी सूचित कर उन्हें मौके पर बुलाया गया. एसीपी बोथरा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान करीब 110 घरेलू और व्यवसायिक सिलेंडर जब्त करते हुए अवैध रिफिलिंग में उपयोग लिए जाने वाली टैक्सी एवं बाइक भी जब्त की गई. वही मौके से एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. गौरतलब है कि पूर्व में भी शहर में अवैध गैस रिफिलिंग के चलते कई बड़े हादसे हुए है जिसके बाद से पुलिस लगातार ऐसे गिरोह के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
/ सतीश
You may also like
अंकुरित लहसुन: हाई ब्लड प्रेशर का प्राकृतिक इलाज, ऐसे करें सेवन
इंग्लैंड के रीस टॉपली पर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच में आचार संहिता के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगा
कनाडा का वीजा मिलने में होगी देरी, क्या भारतीयों पर पड़ेगा असर?
Chanakya Niti : अपनी शादी बचानी है तो कभी न करें ये 3 गलतियां, पत्नी कभी न बताएं पति को ये 3 बातें
महाराष्ट्र: खड़गे नहीं बताते कि उनका घर किसने जलाया…सीएम योगी का जवाब