Top News
Next Story
NewsPoint

कोरियाई हाउसिंग बिल्डर्स एसोसिएशन ने ग्रेटर नोएडा में जताई निवेश की इच्छा

Send Push

गौतमबुद्ध नगर, 20 नवंबर . दक्षिण कोरिया के 30 सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बुधवार को दौरा किया. कोरियाई हाउसिंग बिल्डर्स एसोसिएशन के इस प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ और आईआईटीजीएनएल के प्रबंध निदेशक एनजी रवि कुमार और एसीईओ प्रेरणा सिंह मौजूद रहे. दोनों अधिकारियों ने ग्रेटर नोएडा और इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप के इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराया.

कोरियाई प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि भारत में हाउसिंग सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहा है, जबकि दक्षिण कोरिया में आबादी का अनुपात घटने की वजह से हाउसिंग सेक्टर की मांग भी घट रही है. दक्षिण कोरिया के रियल एस्टेट कारोबारी भारत में रियल एस्टेट कारोबारियों के साथ साझीदार बनना चाहते हैं. सीईओ रवि कुमार ने हाउसिंग बिल्डर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ इसको लेकर आगे बैठक की इच्छा जतायी. कोरियाई हाउसिंग बिल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जुंग वॉन जु ने कहा कि वे भारत में न सिर्फ रियल एस्टेट में साझीदार बनना चाह रहे हैं बल्कि दोनों देशों की सांस्कृतिक विरासत को भी नये आयाम देकर ऊंचाइयों पर लेकर जाना चाह रहे हैं.

—————

/ फरमान अली

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now