Top News
Next Story
NewsPoint

भोपाल : ज्यादा कीमत पर खाद बेचने के मामले में दुकानदार के विरुद्ध एफआईआर, गोदाम सील

Send Push

image

– पुलिस की मौजूदगी में भोपाल के किसानों को बांटी गई खाद

भोपाल, 16 नवंबर . राजधानी भोपाल के बैरसिया क्षेत्र में किसानों से ज्यादा कीमत लेकर खाद बेचने के मामले में दुकानदार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है. शुक्रवार देर रात दुकानदार का गोदाम भी सील किया गया है. वहीं, शनिवार को एसडीएम और पुलिस की मौजूदगी में भोपाल के किसानों को खाद बांटी गई.

दरअसल, बैरसिया के नरसिंहगढ़ रोड स्थित गौर कृषि सेवा केंद्र के संचालक कमल सिंह गौर किसानों से ज्यादा कीमत लेकर खाद बेच रहा था. शुक्रवार शाम कृषक निखलेश मेहर ने खाद विक्रेता गौर की शिकायत एसडीएम आशुतोष शर्मा से की थी. उन्होंने बताया कि 1350 रुपए प्रति बोरी के हिसाब से मिलने वाली डीएपी खाद को 500 रुपए ज्यादा लेकर 1850 रुपए में बेचा. वहीं, 267 रुपए कीमत की यूरिया की एक बोरी के 340 रुपए लिए गए. शुक्रशार रात में ही एसडीएम शर्मा और तहसीलदार करुण दंडोतिया मौके पर पहुंचे. जांच के बाद शिकायत सही पाई गई. जिसके बाद गोदाम सील कर दिया गया. वहीं, भोपाल के बैरसिया थाने में कमल सिंह गौर के विरुद्ध उर्वरक नियंत्रक आदेश 1985 के प्रावधानों के तहत धारा 3, 4, 5 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धार 3, 7 के तहत एफआईआर दर्ज की गई.

इधर, बैरसिया कृषि उपज मंडी में शनिवार को पुलिस की मौजूदगी में किसानों को डीएपी खाद वितरित किया गया. एसडीएम शर्मा ने बताया कि व्यवस्था न बिगड़े और किसानों को परेशानी न हो, इसलिए उन्हें टोकन दिए गए हैं. करीब 200 किसानों को टोकन देकर खाद का वितरण कर रहे हैं. प्रत्येक किसान को 5 बोरी डीएपी खाद दे रहे हैं. दिव्यांग किसानों को अलग व्यवस्था कर खाद दी जा रही है. व्यवस्था के लिए पुलिस तैनात की गई है. बता दें कि प्रदेश में किसान गेहूं, चने समेत अन्य रबी फसलों की बुआई कर रहे हैं. इस दौरान डाई अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी ) की जरूरत रहती है. इसलिए किसान सोसायटियों के अलावा प्राइवेट दुकानों से भी खाद खरीद रहे हैं.

/ उम्मेद सिंह रावत

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now