वोटिंग कंपार्टमेंट में होमगार्ड जवान चोरी से ले गया था मोबाइल फोन
रामगढ़,16 नवंबर . रामगढ़ विधानसभा चुनाव में नेताओं और आम जनता पर राजनीति का बुखार सर चढ़कर बोल रहा है. 20 नवंबर को विधानसभा के दूसरे चरण का मतदान होना है. इससे पहले बैलेट पेपर से मतदान की प्रक्रिया जारी है.
जिला योजना पदाधिकारी ने बताया कि 15 नवंबर को पुलिस लाइन में बनाए गए सुविधा केंद्र पर बैलेट पेपर से वोटिंग की प्रक्रिया चल रही थी. इसी दौरान होमगार्ड जवान गंगाधर महतो पिता लखीराम महतो ने वोटिंग कंपार्टमेंट में चुपके से अपने मतपत्र की तस्वीर खींची और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. उस मत पत्र में उसने किस प्रत्याशी को वोट दिया था, यह स्पष्ट दिखाई दे रहा था.
कांग्रेसी नेता सुधीर मंगलेश ने भी इस मतपत्र को अपने फेसबुक आईडी पर शेयर किया है. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला योजना पदाधिकारी संतोष कुमार भगत ने उन दोनों के खिलाफ रामगढ़ थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई है.
—————
/ अमितेश प्रकाश
You may also like
17 नवम्बर रविवार को धूम मचा सकती हैं ये 3 राशि वाले लोग
Oppo Reno 14 Pro: Redefining Smartphone Photography with a 400MP Camera and a Powerful 6000mAh Battery
Honda Shine 125: The Perfect Blend of Style, Performance, and Affordability
रोड शो के बीच में बिगड़ी एक्टर गोविंदा की तबीयत, मुंबई लौटे
असम में पोस्टमार्टम के बाद 'उग्रवादियों' के शवों को हवाई मार्ग से लाया गया मणिपुर