धमतरी, 17 नवंबर . कुरुद ब्लाक के ग्राम गाड़ाडीह (आर) में गजेंद्र परिवार द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में कथा वाचक युगल कृष्ण महाराज उमरिया बेमेतरा वाले ने रविवार काे कहा कि कलयुग में भागवत की भागवत कथा सुनने से मात्र हर प्राणी को मोक्ष की प्राप्ति होती है. साथ ही सभी जन्मों के पापों का नाश होता है. 84 लाख योनियों में भटकने के पश्चात मानव शरीर की प्राप्ति होती है. भागवत कथा एक ऐसी कथा है, जिसे ग्रहण करने से मात्र मन को शांति मिलती है.
उन्होंने कहा कि जब-जब अत्याचार और अन्याय बढ़ता है. तब-तब प्रभु का अवतार होता है. प्रभु का अवतार अत्याचार को समाप्त करने और धर्म की स्थापना के लिए होता है. रविवार को भक्त प्रहलाद चरित्र की कथा सुनाते हुए कहा कि भगवान अपने भक्त की सच्चे दिल से पुकार पर दौड़े चले आते हैं. कलयुग में सच्चे दिल से सत्संग करने से प्रभु दर्शन का मार्ग प्रशस्त होता है.
परमात्मा ही परम सत्य है. संसार की कोई भी वस्तु भगवान से अलग नहीं है. भागवत कथा सुनने से अहंकार का नाश होता है. मालूम हो कि आज 18 नवंबर को वामन अवतार, श्री राम जन्मोत्सव की कथा सुनाई जाएगी. श्री कृष्ण जन्मोत्सव 19 को नंद महोत्सव, माखन चोरी लीला, गोवर्धन पूजा, 20 को रास प्रसंग, रुक्मणी, मंगल कथा 21 को सुदामा चरित्र, कथासार, चढ़ौत्री, शोभायात्रा निकाली जाएगी. 22 नवंबर को गीता प्रवचन, तुलसी वर्षा, हवन, सहस्त्रधारा स्नान के साथ कथा का समापन होगा. कथा प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम सात बजे तक जारी है. कथा के आयोजक गजेन्द्र परिवार हैं. कथा श्रवण करने प्रतिदिन ग्रामीणों की भीड़ जुट रही है.
/ रोशन सिन्हा
You may also like
भागवत कथा सुनने से होती है मोक्ष की प्राप्ति: युगल कृष्ण महाराज
भिवानी से शादी में झज्जर आये युवक की हादसे में मौत, साथी घायल
सोनीपत: प्रेम व भक्ति भाव से मानवता को समर्पित रहते हैं भक्त : सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज
महाराष्ट्र का विकास अनवरत होता रहे, इसके लिए महायुति गठबंधन की सरकार बनाएं : डॉ. मोहन यादव
विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयाेजन