Top News
Next Story
NewsPoint

पीएम आवास के लिए लगा शिविर, जानकारी लेने पहुंच रहे लोग

Send Push

धमतरी, 16 नवंबर . नगर निगम धमतरी के 40 वार्डों में निवासरत लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास के लिए 15 नवंबर से 25 नवंबर तक शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में पहुंचकर लोग पीएम आवास के लिए आवेदन दे रहे हैं.

शनिवार 16 नवंबर को जालमपुर वार्ड में लगाए गए शिविर में जानकारी लेने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे. नगर निगम के उप अभियंता टीकेंद्र साहू ने बताया कि शासन की योजना का लाभ दिलाने के लिए शिविर आयोजित है. पीएम आवास के लिए नया फार्म आया है, जिसकी जानकारी दी जा रही है. शनिवार को शहर के चार स्थानों पर शिविर का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर विक्की निर्मलकर, वेद प्रकाश साहू, दिनेश सारर्थी सहित अन्य मौजूद थे.

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के लिए ये है जरूरी दस्तावेज:आधार कार्ड परिवार के सभी सदस्यों का, 31 अगस्त 2024 पूर्व निवासरत होने संबंधित दस्तावेज, भारत वर्ष में किसी सदस्य के नाम पर पक्का मकान न होने का शपथ-पत्र (100 रु. के स्टांप में), आय प्रमाण-पत्र (सक्षम अधिकारी से सत्यापित), भू-स्वामित्व संबंधी दस्तावेज (पट्टा / ऋण पुस्तिका/बी.1 पी.2), जाति प्रमाण-पत्र (एससी/एसटी/ ओबीसी), हितग्राही का बैंक पास बुक की छायाप्रति, राशन कार्ड की छायाप्रति, अन्य योजनाओं का विवरण (एसबीएम/एनयूएलएम/ सूर्य घर बिजली/प्र.मुं.विश्वकर्मा योजना/पूर्व में लाभार्थी आवास आदि), कलर फोटो दो नग.

/ रोशन सिन्हा

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now