बहराइच, 10 नवम्बर . उत्तर प्रदेश की एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) की टीम ने बहराइच में भारत-नेपाल सीमा स्थित रूपईडीहा रोडवेज बस अड्डे से बस में सवार दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. उनके पास मिले बैग की तलाश ली और पूछताछ के बाद अपने साथ ले गयी है.
एटीएस सूत्रों की मानें तो रविवार को परिवहन निगम की बस सवारियों को लेकर दिल्ली जा रही थी. कोतवाली नानपारा के हाड़ा बसेहरी गांव के पास एटीएस के जवानों ने बस को रुकवाया. रोडवेज बस में सवार दो संदिग्धों को उतारकर बसहेरी स्थित एक होटल में ले जाकर पूछताछ की. संदिग्धों के पास बैग भी मिले हैं. कार्रवाई के दौरान यूपी एटीएस के अलावा महराष्ट्र एटीएस भी शामिल रही.
क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रदुम्न सिंह ने बताया यूपी एटीएस टीम ने दो युवकों को रोडवेज बस से उतारा है. एक होटल में पूछताछ की, उनके पास से चार बैग मिले हैं. इसके बाद टीम दोनों को अपने साथ लेकर चली गई. एटीएस ने किन युवकों को पकड़ा है और उनसे क्या पूछताछ हुई है उनके बारे में उन्हें कुछ जानकारी नहीं है. वहीं, स्थानीय लोगों में इस बात की चर्चा है कि पकड़े गए युवकों के चिटफंड हवाला कारोबार से जुड़े होने की संभावना है. देश विरोधी गतिविधियाें में भी शामिल होने की चर्चा है.
/ दीपक
You may also like
बुलडोज़र से मकान ढहाने का मामला: यूपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट की 'फटकार', याचिकाकर्ता ने कैसे जीती ये लड़ाई?
सुमित गुप्ता ने की शानदार गेंदबाजी, क्रिकेट बड्डीज ने एसएमआर क्लब को हराया
सब जूनियर बालक हैंडबाल प्रतियोगिता : बरेली मंडल को हराकर लखनऊ मंडल ने जीता खिताब
फूलपुर में गरजे योगी, कहा सपा प्रोडक्शन हाउस की उपज थे अतीक अहमद व मुख्तार अंसारी
औरंगजेब समर्थक महाविकास आघाड़ी को परास्त करने का महाराष्ट्र का संकल्प: अमित शाह