Top News
Next Story
NewsPoint

यूपी एटीएस ने भारत-नेपाल सीमा से दो संदिग्धों को उठाया

Send Push

image

बहराइच, 10 नवम्बर . उत्तर प्रदेश की एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) की टीम ने बहराइच में भारत-नेपाल सीमा स्थित रूपईडीहा रोडवेज बस अड्डे से बस में सवार दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. उनके पास मिले बैग की तलाश ली और पूछताछ के बाद अपने साथ ले गयी है.

एटीएस सूत्रों की मानें तो रविवार को परिवहन निगम की बस सवारियों को लेकर दिल्ली जा रही थी. कोतवाली नानपारा के हाड़ा बसेहरी गांव के पास एटीएस के जवानों ने बस को रुकवाया. रोडवेज बस में सवार दो संदिग्धों को उतारकर बसहेरी स्थित एक होटल में ले जाकर पूछताछ की. संदिग्धों के पास बैग भी मिले हैं. कार्रवाई के दौरान यूपी एटीएस के अलावा महराष्ट्र एटीएस भी शामिल रही.

क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रदुम्न सिंह ने बताया यूपी एटीएस टीम ने दो युवकों को रोडवेज बस से उतारा है. एक होटल में पूछताछ की, उनके पास से चार बैग मिले हैं. इसके बाद टीम दोनों को अपने साथ लेकर चली गई. एटीएस ने किन युवकों को पकड़ा है और उनसे क्या पूछताछ हुई है उनके बारे में उन्हें कुछ जानकारी नहीं है. वहीं, स्थानीय लोगों में इस बात की चर्चा है कि पकड़े गए युवकों के चिटफंड हवाला कारोबार से जुड़े होने की संभावना है. देश विरोधी गतिविधियाें में भी शामिल होने की चर्चा है.

/ दीपक

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now