धमतरी, 13 नवंबर . पानी निकासी के मार्ग में बाईपास मार्ग बनाने के दौरान सीमेंट पाईप लगाया गया है, जिसे कुछ व्यापारियों ने पाट दिया है. इससे निकासी मार्ग अवरुद्ध हो गया है. ग्राम पंचायत श्यामतराई के ग्रामीणों ने निकासी मार्ग खुलवाने की मांग की है.
गांव के टीकाराम साहू अध्यक्ष ग्राम विकास समिति, बालकराम साहू, तुकाराम साहू, नीलकंठ साहू, प्यारीराम साहू ने बताया कि पुलिया से गांव के भीतर बरसाती पानी से रुकता है. उसी पुल से बायपास मार्ग के कृषिभूमि की सिंचाई होती है. कुछेक व्यापारियों ने कृषिभूमि को खरीद कर बायपास मार्ग की ऊंचाई तक फीलिंग करके स्थल को समतल कर दिया है. पुलिया लगभग आठ फीट नीचे दब गया है. लोनिवि द्वारा लगाए गए पौधरोपण को उखाड़ कर फीलिंग किया जा रहा है. नाली और पौधरोपण के लिये आरक्षित सड़क पाई को पूरी तरह पाट दिया गया है. ग्रामीणाें ने इस संबंध में उचित कार्रवाई की मांग की है. मांग करने वालों में भागवतराम, रिखी राम मर काम, दिलीप साहू, खिलेश्वर साहू, भागवत ठाकुर, द्वारका प्रसाद साहू ,सुरेंद्र कुमार साहू, श्रवण साहू, चिंता राम साहू, शोभित मरकाम, नरेश हिरवानी, पंचुराम साहू, रोशन साहू, रघुनाथ साहू , पुखराज साहू, संपतराम साहू शामिल हैं.
/ रोशन सिन्हा
You may also like
आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की मदद के लिये सरकार कृत संकल्पितः मंत्री कुशवाह
अशोकनगर: पहले मिलकर शराब पी, फिर पैसे के लालच में साथी की हत्या, हत्या आरोपित गिरफ्तार
विजयपुर में कांग्रेस ने गुंडागर्दी कर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कियाः विष्णुदत्त शर्मा
विजयपुर व बुधनी में कांग्रेस के नेता अराजकता फैलाकर चुनाव प्रभावित करने का प्रयास कर रहे: भाजपा
कुमाऊं विवि ने बढ़ायी परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि