कानपुर,11 नवम्बर . बजरिया थाना क्षेत्र में नाला पार चमनगंज में सोमवार देर शाम पुलिस व ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध दवा की बिक्री की सूचना पर छापा मारा. छापे के दौरान टीम ने पांच अंग्रेजी दवा की दुकानों की गहन चेकिंग की और तीन दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की.
ड्रग इंस्पेक्टर रेखा सचान ने बताया कि बजरिया थाना क्षेत्र में स्थित नाला पार चमनगंज में अंग्रेजी दवाओं की अवैध विक्री की सूचना पर स्थानीय पुलिस एवं बीएसएफ के जवानों के साथ छापा मारा गया. छापे के दौरान पांच दवा की दुकानों की गहन जांच की गई. जांच के दौरान दवाओं की अवैध बिक्री के मामले में खुजैब आसिफ के घर एमएसएसआर मेडिकल पर जांच के दौरान अवैध दवाइया पायी गई. दवाओं को कब्जे में लेकर दुकान को सीज कर दी गई और चेतावनी दी गई है. बगैर लाइसेंस के दवाओं की बिक्री न की जाय. यह दुकान पूरी तरह से अवैध संचालित की जा रही थी.
दूसरी दुकान मोहम्मद सलीम पुत्र नरू अंसारी की दुकान में दवाओं की जांच की गई. यह दुकान का लाइसेंस नहीं दिखा सके. जिससे इसे सील किया गया है और सात दिन का समय दिया गया कि लाइसेंस दिखाकर खोल सकते है. इसी तरह साइन मेडिकल स्टोर पर दवाओं की अवैध बिक्री पाई गई, दवाओं को सील कर चेतावनी दी गई है कि लाइसेंस दिखाकर दुकान चला सकते है. यहां से नमूने भी लिए गये है. अख्तर पत्रु राउफ की दुकान को चेक किया गया. मेडिकल स्टोर संचालक को 7 दिन के अन्दर दुकान का लाइसेंस प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है. यदि 7 दिन में लाइसेंस नहीं दिखाएंगे तो सीज कर दिया जाएगा. इसी तरह पांचों दुकान के मालिकों को लाइसेंस प्रस्तुत करने का समय दिया गया है. यह कार्रवाई आगे भी की जाएगी.
—————
/ रामबहादुर पाल
You may also like
Samsung Galaxy Z Flip FE Rumored to Use Older Exynos Chipset for Cost-Effective Foldable
Ajmer श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान के चतुर्थ चक्र का पूजन
Banswara लापरवाह चिकित्सा संस्थानों को जारी होगा नोटिस- सीएमएचओ
दादरी में मरम्मत कार्य के चलते छह घंटे तक पावर कट, जानिए किन-किन इलाकों में रहेगी बिजली गुल
Jaipur न्यायमूर्ति पंकज भंडारी ने एक विकलांग बच्चे के साथ शतरंज खेला